logo-image

Bihar Assembly Elections 2020: क्या कुर्था विधानसभा सीट पर बना रहेगा JDU का जलवा

2015 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, कुर्था विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,31,107 वोटर्स हैं. जिनमें 1,23,345 पुरुष और 1,07,754 महिला वोटर्स शामिल हैं.

Updated on: 07 Nov 2020, 06:37 PM

नई दिल्ली:

Bihar Assembly Elections 2020 : Kurtha Vidhan Sabha Constituency - बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग खत्म हो चुकी है. राज्य के मतदाताओं ने उम्मीदवारों की किस्मत को ईवीएम में कैद कर दिया है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कुल 3 चरणों में वोटिंग की गई. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को था, दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को वोट डाले गए थे जबकि तीसरे और आखिरी चरण के लिए 7 नवंबर को वोट डाले गए. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. बिहार के अरवल जिले में आने वाले कुर्था विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी तापमान काफी बढ़ा रहा.

बिहार विधानसभा चुनाव के अखाड़े में एक तरफ जदयू-बीजेपी गठबंधन है तो दूसरी ओर विपक्षी दलों का महागठबंधन है. बता दें कि कुर्था विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक JDU के सत्यदेव सिंह हैं. बता दें कि सत्यदेव सिंह इस सीट पर JDU की टिकट पर लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं.

2015 विधानसभा चुनाव में JDU के सत्यदेव सिंह ने जीता था चुनाव
कुर्था विधानसभा सीट जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. साल 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में अरवल विधानसभा सीट पर JDU के सत्यदेव सिंह ने चुनाव जीता था. सत्यदेव सिंह ने RLSP के अशोक कुमार वर्मा को 14,119 वोटों से हराकर चुनाव जीता था. सत्यदेव सिंह को 43,676 वोट मिले थे तो अशोक कुमार वर्मा को 29,557 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के राजेंद्र यादव रहे थे, जिन्हें 8,896 वोट मिले थे.

50.0 फीसदी वोटरों ने ही डाला था वोट
2015 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, कुर्था विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,31,107 वोटर्स हैं. जिनमें 1,23,345 पुरुष और 1,07,754 महिला वोटर्स शामिल हैं. बीते चुनाव में कुल 2,31,107 में से केवल 1,15,570 वोटरों ने ही मतदान किया था. 2015 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 50.0 फीसदी वोटिंग हुई थी.

2010 विधानसभा चुनाव में JDU के सत्यदेव सिंह ने जीता था चुनाव
साल 2010 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में भी JDU के सत्यदेव सिंह ने ही कुर्था विधानसभा सीट पर चुनाव जीता था. सत्यदेव सिंह ने RJD के शिव बचन यादव को 9,493 वोटों से हरा दिया था. साल 2010 के विधानसभा चुनाव में कुर्था विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के अशोक कुमार रहे थे. उन्हें 5461 वोट मिले थे.