रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
कारगिल विजय दिवस: सीएम स्टालिन बोले- वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता
Chhangur Baba: छांगुर बाबा के भतीजे के घर पर भी चला बुलडोजर, प्रशासन ने पहले दिया था नोटिस
Politics: राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, कहा- भ्रष्टाचारी लोग ही इनके आदर्श हैं
एलन बॉर्डर: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की 'तकदीर' बदलने वाले कप्तान, जिनकी बल्लेबाजी ने बढ़ाई टेस्ट की शान
रिटायरमेंट के बाद अग्निवीरों को यूपी पुलिस में मिलेगा 20 प्रतिशत आरक्षण: सीएम योगी आदित्यनाथ
Tim David: जिस दिग्गज से लिया बल्ला, टिम डेविड ने उन्हीं की टीम के खिलाफ लगाया शतक, खुद किया खुलासा
IND vs ENG: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर हाईएस्ट रन चेज कितने रनों का है? जहां खेला जा रहा है चौथा टेस्ट
बांग्लादेश : अवामी लीग ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश की गिरफ्तारी को बताया 'अन्यायपूर्ण'

Bihar Assembly Elections 2020: अगिआंव विधानसभा क्षेत्र की जनता के हाथ में NDA और महागठबंधन की किस्मत

अगिआंव विधानसभा क्षेत्र आरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस विधानसभा सीट का गठन 2010 में हुआ था. साल 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में अगिआंव विधानसभा सीट पर JDU के प्रभुनाथ प्रसाद ने चुनाव जीता था.

अगिआंव विधानसभा क्षेत्र आरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस विधानसभा सीट का गठन 2010 में हुआ था. साल 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में अगिआंव विधानसभा सीट पर JDU के प्रभुनाथ प्रसाद ने चुनाव जीता था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
agiaon

अगिआंव विधानसभा सीट( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Bihar Assembly Elections 2020 : Agiaon Vidhan Sabha Constituency - बिहार में जैसे-जैसे चुनाव करीब आता जा रहा है, राज्य में राजनीतिक पारा लगातार तेजी से बढ़ रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर या नवंबर में किए जा सकते हैं. कोरोना वायरस के बावजूद बिहार के नेता-मंत्री सड़कों पर उतरकर अपना-अपना प्रचार कर रहे हैं. राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति के तहत तैयारियां शुरू कर दी हैं. बिहार के भोजपुर जिले में आने वाले अगिआंव विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी तापमान चढ़ गया है. बिहार विधानसभा चुनाव के अखाड़े में एक तरफ जदयू-बीजेपी गठबंधन होगा तो दूसरी ओर विपक्षी दलों का महागठबंधन होगा. बता दें कि अगिआंव विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यू) के प्रभुनाथ प्रसाद हैं.

Advertisment

2015 विधानसभा चुनाव में JDU के प्रभुनाथ प्रसाद ने जीता था चुनाव
अगिआंव विधानसभा क्षेत्र आरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस विधानसभा सीट का गठन 2010 में हुआ था. साल 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में अगिआंव विधानसभा सीट पर JDU के प्रभुनाथ प्रसाद ने चुनाव जीता था. प्रभुनाथ प्रसाद ने बीजेपी के शिवेश कुमार को 14,704 वोटों से हराकर चुनाव जीता था. प्रभुनाथ प्रसाद को 52,276 वोट मिले थे तो शिवेश कुमार को 37,572 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, तीसरे स्थान पर CPIMLL के मनोज कुमार रहे थे, उन्हें 31,789 वोट मिले थे.

2010 विधानसभा चुनाव में BJP के शिवेश कुमार जीते थे चुनाव
साल 2010 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में BJP के शिवेश कुमार ने अगिआंव विधानसभा सीट पर चुनाव जीता था. BJP के शिवेश कुमार ने RJD के सुरेश पासवान को 5249 वोटों से हरा दिया था. साल 2010 के विधानसभा चुनाव में अगिआंव विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर CPIMLL के सिद्धनाथ राम थे. उन्हें 21,739 वोट मिले थे.

52.3 फीसदी वोटरों ने ही डाला था वोट
2015 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, अगिआंव विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,49,531 वोटर्स हैं. जिनमें 1,36,384 पुरुष और 1,13,141 महिला वोटर्स शामिल हैं. बीते चुनाव में कुल 2,49,531 में से केवल 1,30,606 वोटरों ने ही मतदान किया था. 2015 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 52.3 फीसदी वोटिंग हुई थी.

Source : News Nation Bureau

Bihar BJP congress RJD JDU bihar-assembly-election Bhojpur भोजपुर Bihar Elections 2020 Bihar Assembly Elections 2020 Agiaon Agiaon Vidhan Sabha Seat
      
Advertisment