logo-image

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को दो दिवसीय बिहार का चुनावी दौरा, यहां करेंगे जनसभा को संबोधित

बिहार विधानसभा चुनाव में अब बस चंद दिन ही बाकी है, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों का चुनावी दौरा भी तेज हो गया हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कल यानि गुरुवार से बिहार के दो दिवसीय चुनावी दौरे पर रहेंगे.  इस दौरान वो 15 अक्टूबर को गोह में

Updated on: 14 Oct 2020, 05:03 PM

नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव में अब बस चंद दिन ही बाकी है, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों का चुनावी दौरा भी तेज हो गया हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कल यानि गुरुवार से बिहार के दो दिवसीय चुनावी दौरे पर रहेंगे.  इस दौरान वो 15 अक्टूबर को गोह में और 16 अक्टूबर को बांका के हिसुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे.

बता दें कि बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें पहले चरण के लिए मतदान 28 अक्तूबर को होगा जबकि दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को मतदान होगा. मतगणना 10 नवंबर को होगी. 

और पढ़ें: Bihar Election : LJP पर सख्त हुई BJP, कहा- PM की तस्वीर उपयोग करने पर कार्रवाई

गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय व प्रदेश के नेताओ का चुनावी दौरा का कार्यक्रम-

1-  राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार प्रभारी  भूपेन्द्र यादव :- सभा-12:00 बजे कटोरिया हाई स्कूल बाँका, सभा 1:30 बजे रितलपुर,बाल्मीकि मैदान, मुंगेर, बैठक  4:30 बजे जमुहार रोहतास.

2-  उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी  और विधान पार्षद सम्राट चौधरी  सभा 11:00 बजे उच्च विद्यालय जमुई, 12:45 बजे भरौदा उच्च विद्यालय, गुरूआ, 2:30 बजे रानी पोखर मैदान,देव औरंगाबाद.

3- केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी सभा 11:30 बजे पंचमुखी चौक,महुआ,वैशाली 1:00 बजे गांधी मैदान ,अरवल 2:10 उच्च विद्यालय महदह,बक्सर 3:30 बजे मंगलम इन्टरनेशनल स्कूल, चिरौधा, मोहनिया कैमूर.

4- महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे  नामांकन और सभा 12:00 बजे डुमरा, गांधी मैदान, सीतामढ़ी.