हरियाणा चुनाव परिणामः देखिए मनोहर लाल खट्टर सरकार के हारे हुए मंत्रियों की लिस्‍ट

खट्टर के कई मंत्री तो हारे ही वहीं सेलीब्रेटी भी पार्टी को निराश किए. सबसे बड़ा झटका कैप्‍टन अभिमन्‍यु और सुभाष बराला की हार से लगा है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
हरियाणा चुनाव परिणामः देखिए मनोहर लाल खट्टर सरकार के हारे हुए मंत्रियों की लिस्‍ट

अभिमन्‍यु सिंह चुनाव हार गए हैं( Photo Credit : Twitter)

Haryana Assembly election updates : हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझान अब तेजी से नतीजों में बदल रहे हैं. अब तक की रिपोर्ट के अनुसार राज्‍य में त्रिशंकु विधानसभा की स्‍थिति बन रही है. बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्‍कर चल रही है जबकि सत्‍ता की चाबी जेजेपी के दुष्‍यंत चौटाला के पास है. खट्टर के कई मंत्री तो हारे ही वहीं सेलीब्रेटी भी पार्टी को निराश किए. सबसे बड़ा झटका कैप्‍टन अभिमन्‍यु और सुभाष बराला की हार से लगा है. भाजपा 38 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस भी 35 सीटों पर अब तक बढ़त बनाए हुए है. जेजेपी 10 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. बता दें 90 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीट चाहिए और यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों इससे दूर हैं. 

Advertisment

मंत्री जो जीत गए या जीत के क़रीब हैं

  • करनाल से मनोहर लाल खट्टर 44868 वोट से आगे , पिछली बार 63773 वोट से जीते थे
  • मंत्री बनवारी लाल बावल से 28276 वोटों से आगे , पिछली बार 37391 वोट से जीते थे
  • अनिल विज अम्बाला कैंट से 20165 वोटों से जीते , पिछली बार 15462 वोट से जीते थे

मंत्री जो हार गए या हार के क़रीब हैं

  • मंत्री कृष्ण लाल पवार इसराना से 20015 वोट से पीछे , पिछली बार 1828 वोट से जीते थे
  • मंत्री कविता जैन सोनीपत से 32878 वोट से हारी , पिछली बार 25810 वोट से जीती थी
  • मंत्री कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद से 12029 वोट से हारे , पिछली बार 5761 वोट से जीते थे
  • मंत्री मनीष ग्रोवर रोहतक से 1918 वोट से पीछे ,पिछली बार 11132 वोट से जीते थे
  • मंत्री ओ पी धनकड़ बादली से 8840 वोट से पीछे , पिछली बार 9266 वोट से जीते थे
  • मंत्री रामबिलाश शर्मा महेंद्र गढ़ से 9240 वोट से पीछे ,पिछली बार 34491 वोट से जीते थे

बीजेपी के सेलिब्रिटी - जो हार गए या हार के क़रीब हैं

  • सोनाली फोगट आदमपुर से 29471 वोट से हारी
  • योगेश्वर दत्त बरोदा से 4637 वोट से पीछे
  • बबिता फोगट दादरी से तीसरे नंबर पर

बीजेपी के बड़े चेहरे जो हार के क़रीब हैं

  • हिसार से सांसद बृजेन्द्र सिंह की मां उचाना कलां से प्रेम लता 47353 वोट से पीछे , पिछली बार 7480 वोट से जीती थी
  • हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला , टोहाना से 52302 वोट से पीछे , पिछली बार 6906 वोट से जीते थे

बीजेपी के दोनों मुस्लिम उम्मीदवार हार गए

  •  नूह से ज़ाकिर हुसैन हारे - पिछले बार आईएनएलडी से जीते थे
  • फ़िरोज़पुर झिरका से नसीम अहमद हारे - पिछली बार आईएनएलडी से जीते थे

Minister of Khattar Government Haryana Assembly Election Result 2019
      
Advertisment