अवध क्षेत्र के महिला मोर्चे की महामंत्री सरोज सोनकर ने 2014 में भाजपा की सदस्यता ली थी तभी से यह टिकट की दावेदारी कर रही हैं पहले इन्होंने 2014 सांसद का टिकट मांगा फिर 17 में विधायक का टिकट मांगा लेकिन इनको टिकट नहीं मिल पाया था इस बार बलहा (सुरक्षित) के उप चुनाव में भाजपा ने इन्हें अपना प्रत्याशी बनाया और यह इस सीट से 46481 मतों से विजयी रही. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की किरण भारती को 43146 मत मिले जबकि श्रीमती सोनकर को 89627 मत मिले. सोनकर पढ़ी लिखी महिला हैं इन्होने स्नातकोत्तर के साथ-साथ बी एड की भी डिग्री हासिल की है.
बलरामपुर की रहने वाली सरोज सोनकर की शादी बहराइच के पचपेड़वा निवासी डॉ एस के सोनकर से हुई है श्री सोनकर बी एस एफ में डी आई जी के पद पर त्रिपुरा में तैनात हैं. राजनाथ सिंह जब परिवहन मंत्री थे तब डॉ सोनकर उनकी सुरक्षा में तैनात थे, उसी समय इस परिवार के भाजपा से सम्बन्ध मजबूत हुए. नव निर्वाचित विधायक सरोज सोनकर ने कहा कि विकास की योजनाओं को पूरा करूंगी जितना एक विधायक की क्षमता होती है उस क्षमता से, उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग और आशीर्वाद से इतनी बड़ी जीत मिली है.
यह भी पढ़ें-Haryana Assembly Election Result 2019: कांग्रेस के लिए शुभ साबित हुआ अशोक तंवर का बागी होना