/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/02/amit-shah-and-pm-narendra-modi-100.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह (फाइल फोटो)
बीजेपी (BJP) ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Polls) के लिए 14 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. गोडिया सीट से गोपाल दास अग्रवाल को टिकट दिया गया है.
बीजेपी ने गोपीचंद पडलंकर को बारामती से टिकट दिया है. उल्हासनगर से बीजेपी ने कुमार उत्तमचंद को टिकट दिया है. देखें बीजेपी के 14 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट.
Bharatiya Janata Party (BJP) has released the second list of candidates for the upcoming #MaharashtraAssemblyPolls. pic.twitter.com/sdY304cQdY
— ANI (@ANI) October 2, 2019
बता दें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को एक बार फिर नागपुर साउथ वेस्ट सीट से मैदान में उतारा गया है. वहीं पंकजा मुंडे परली से चुनावी मैदान में उतरेंगी. बीजेपी अपनी पहली लिस्ट में 139 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. बीजेपी की इस लिस्ट में भी पार्टी के कद्दावार नेता एकनाथ खडसे, विनोद तावड़े और प्रकाश मेहता का नाम नहीं है.
इसे भी पढ़ें:महाराष्ट्र: NCP ने 77 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, बारामती से लड़ेंगे अजित पवार
हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Polls) के लिए भी बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने 12 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है. पानीपत (सिटी) से प्रमोद बिज को बीजेपी ने टिकट दी है. अदमपुर से सोनाली फोगाट को चुनावी मैदान में उतारा गया है. देखें 12 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट.
Bharatiya Janata Party (BJP) has released the second list of candidates for the upcoming #HaryanaAssemblyPolls . pic.twitter.com/nkuVt2Euj6
— ANI (@ANI) October 2, 2019
इसे भी पढ़ें:पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में गरबा का लिया आनंद, देखें Photos और Video
बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव बीजेपी और शिवसेना मिलकर लड़ रही है. इनके साथ आरपीआई, आरएसपी भी चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि दोनों के बीच सीट बंटवारों का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन दोनों अपने-अपने उम्मीदवार उतारने शुरू कर दिए हैं. तीन राज्यों में चुनाव 21 अक्टूबर को होगा और 24 अक्टूबर चुनावी परिणाम आएंगे.