logo-image

भगवानपुर सीट पर TMC का है कब्जा, यहां कई बार से नहीं पलट रही बाजी!

भागबनपुर विधान सभा (Bhagabanpur Assembly Seat) पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर जिले में स्थित है और कांथी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. अर्धेंदु मैती (AITC) भगवानपुर विधान सभा के वर्तमान विधायक है.

Updated on: 28 Dec 2020, 07:14 PM

नई दिल्ली :

भागबनपुर विधान सभा (Bhagabanpur Assembly Seat) पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर जिले में स्थित है और कांथी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2011 की जनगणना के अनुमानों के अनुसार, कुल 322057 जनसंख्या में से 98.46% ग्रामीण है और 1.54% शहरी आबादी है. वहीं,  अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या का क्रमशः 15.52 और 0.05 है.

कुल वोटर्स इस सीट पर 

 2019 की मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 245077 मतदाता और 280 मतदान केंद्र हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में मतदाता 86.83% था, जहां 2016 के विधानसभा चुनाव में यह 88.26% था.  AITC, BJP, CPM और INC को 2016 में क्रमशः 54.18%, 3.8%, -% और 38.62% वोट मिले.

जबकि 2019 में 54.95%, 37.42%, 5.51% और 0.94% वोट मिले. अधीर सिसिर टीएमसी से कांठी के वर्तमान सांसद हैं. वहीं अर्धेंदु मैती (AITC) भगवानपुर विधान सभा के वर्तमान विधायक है.

साल 2016 में हुए चुनाव में अर्धेंदु मैती ने कांग्रेस के हेमांगशु को हराया था. अर्धेंदु को 111201 (54.18%) मिले थे. वहीं हेमांगशु को 79258 यानी 38.62 प्रतिशत लोगों ने वोट दिए थे. 

कब किसके हाथ में रहा इस सीट की कमान

1972- अध्यापक अमलेश जाना- कांग्रेस
1977- हरिपद जन- जेएनसीप
1982- प्रशांत कुमार प्रधान-सीपीएम
1987-91- प्रशांत प्रधान- सीपीएम 
1996- खानरा अजीत- कांग्रेस
2001-16- अर्धेंदु मैती- टीएमसी