भगवानपुर सीट पर TMC का है कब्जा, यहां कई बार से नहीं पलट रही बाजी!

भागबनपुर विधान सभा (Bhagabanpur Assembly Seat) पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर जिले में स्थित है और कांथी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. अर्धेंदु मैती (AITC) भगवानपुर विधान सभा के वर्तमान विधायक है.

भागबनपुर विधान सभा (Bhagabanpur Assembly Seat) पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर जिले में स्थित है और कांथी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. अर्धेंदु मैती (AITC) भगवानपुर विधान सभा के वर्तमान विधायक है.

author-image
nitu pandey
New Update
bhagwanpura

भागबनपुर विधानसभा सीट( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

भागबनपुर विधान सभा (Bhagabanpur Assembly Seat) पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर जिले में स्थित है और कांथी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2011 की जनगणना के अनुमानों के अनुसार, कुल 322057 जनसंख्या में से 98.46% ग्रामीण है और 1.54% शहरी आबादी है. वहीं,  अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या का क्रमशः 15.52 और 0.05 है.

Advertisment

कुल वोटर्स इस सीट पर 

 2019 की मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 245077 मतदाता और 280 मतदान केंद्र हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में मतदाता 86.83% था, जहां 2016 के विधानसभा चुनाव में यह 88.26% था.  AITC, BJP, CPM और INC को 2016 में क्रमशः 54.18%, 3.8%, -% और 38.62% वोट मिले.

जबकि 2019 में 54.95%, 37.42%, 5.51% और 0.94% वोट मिले. अधीर सिसिर टीएमसी से कांठी के वर्तमान सांसद हैं. वहीं अर्धेंदु मैती (AITC) भगवानपुर विधान सभा के वर्तमान विधायक है.

साल 2016 में हुए चुनाव में अर्धेंदु मैती ने कांग्रेस के हेमांगशु को हराया था. अर्धेंदु को 111201 (54.18%) मिले थे. वहीं हेमांगशु को 79258 यानी 38.62 प्रतिशत लोगों ने वोट दिए थे. 

कब किसके हाथ में रहा इस सीट की कमान

1972- अध्यापक अमलेश जाना- कांग्रेस
1977- हरिपद जन- जेएनसीप
1982- प्रशांत कुमार प्रधान-सीपीएम
1987-91- प्रशांत प्रधान- सीपीएम 
1996- खानरा अजीत- कांग्रेस
2001-16- अर्धेंदु मैती- टीएमसी 

Source : News Nation Bureau

West Bengal election Bhagabanpur Vidhan Sabha Bhagabanpur Vidhan Sabha Election Dates भागबनपुर विधानसभा सीट
      
Advertisment