logo-image

Bihar Election Result 2020: बेनीपट्टी से बीजेपी के बिनोद नारायण झा जीते

इस बार बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और सात नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी. इस बार 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बिहार चुनाव से पहले हम आपको बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के बारे मे

Updated on: 10 Nov 2020, 04:35 PM

बेनीपट्टी:

Bihar Election Result 2020: बेनीपट्टी से बीजेपी के बिनोद नारायण झा जीते. बिहार विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ दिन ही बाकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर पूरी तरह कस ली है. सभी पार्टी के नेतागण चुनावी मैदान पर उतर चुके हैं और जोर-शोर से अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.   इस बार बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और सात नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी. इस बार 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बिहार चुनाव से पहले हम आपको बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के बारे में बताने जा रहे हैं.  

और पढ़ें: Bihar Assembly Election 2020: क्या इस बार भी बिस्फी सीट पर RJD का दबदबा रहेगा कायम

बेनीपट्टी विधानसभा सीट के बारे में-

मधुबनी संसदीय क्षेत्र में ही बेनीपट्टी विधानसभा सीट आती है.  वर्तमान में इस सीट सेकांग्रेस की भावना झा विधायक हैं. साल 2015 में भावना झा ने महागठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर बीजेपी के विनोद नारायण झा को हराया था.  2015 के आंकड़ों के अनुसार, बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्‍या 2,71,676 थी. इनमें से 1,34,834 वोटर्स ने मताधिकार का प्रयोग किया था.

साल 2010 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस प्रत्‍याशी भावना झा ने अपनी जीत दर्ज की थी. उन्‍होंने बीजेपी उम्मीदवार विनोद नारायण झा को 4,734 के मामूली अंतर से हराकर बेनीपट्टी सीट पर कब्‍जा किया था. भावना झा को 55,978 मत मिले थ्‍से. वहीं, बीजेपी प्रत्‍याशी विनोद नारायण झा को 51,244 वोट हासिल हुआ था. 

ये भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2020: जानें राजनगर विधानसभा क्षेत्र के बारे में सबकुछ

बेनीपट्टी सीट पर साल 1957 में पहली बार कांग्रेस के छोटे प्रसाद सिंह विजयी हुए थे. इसके बाद फिर 1962 में इस सीट पर सीपीआई के तेजनारायण झा जीते थे. उन्‍होंने 1962, 1967,1972 व 1977 में जीत हासिल की.

इसके बाद फिर 1969 में एसएसपी के उम्मीदवार वैद्यनाथ झा ने जीत हासिल की थी. फिर इस सीट का प्रतिनिधित्व कांग्रेस के योगेश्वर झा ने किया. उन्होंने 1980, 1985 और 1990 के चुनाव में जीत दर्ज की. शालीग्राम यादव ने स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर 1995 में इस सीट का प्रतिनिधित्व किया.