logo-image

Bihar Election 2020: एक ही उम्मीदवार को 30 सालों से बेलागंज विधानसभा में मिलती रही है जीत, कई दिग्गज हुए पस्त

गया जिले के अंदर बेलागंज (Belaganj) विधानसभा सीट आता है. गया टाउन की तरह बेलागंज विधानसभा सीट भी बीते 30 सालों से एक ही पार्टी और उम्मीदवार के खाते में हैं.

Updated on: 10 Nov 2020, 09:18 AM

नई दिल्ली :

बिहार चुनाव संपन्न हो चुके हैं. आज यानी मंगलवार को बिहार चुनाव का मतगणना शुरू हो चुके हैं. बेला विधानसभा से आरजेडी आगे चल रही है. गया जिले के अंदर बेलागंज (Belaganj) विधानसभा सीट आता है. गया टाउन की तरह बेलागंज विधानसभा सीट भी बीते 30 सालों से एक ही पार्टी और उम्मीदवार के खाते में हैं. बेलागंज की कमान पिछले 30 साल से आरजेडी की झोली में है और इसकी बागडोर सुरेंद्र प्रसाद यादव ने थाम रखी है.

आरजेडी से पहले डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव जनता दल में थे. 1990 और 1995 में वो जनता दल के टिकट से बेलागंज में चुनाव लड़े और जीतें. फिर वो आरजेडी में आ गए. 2000 से लेकर अब तक वे आरजेडी (RJD) के टिकट पर चुनाव लड़ते आ रहे हैं और जीतते भी.

पिछली विधानसभा चुनाव का विवरण
साल 2015 के चुनाव में 55.45 प्रतिशत मतदान हुआ था. आरजेडी के सुरेंद्र यादव ने परचम लहराया था. सुरेंद्र यादव को 53079 वोट मिले थे. जबकि जेडीयू के मो अणजद 48441 वोट के साथ दूसरे स्थान पर थे.

बेलागंज में मतदाताओं की संख्या 

बेलागंज में मतदाताओं की संख्या 219514 है. जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 118054 है. वहीं महिला मतदाता की संख्या 101469 हैं.

पिछले पांच विधानसभा में कौन-कौन रहे विधायक
2010 सुरेंद्र प्रसाद यादव आरजेडी
2005 (अक्टूबर) सुरेंद्र प्रसाद यादव आरजेडी
2005 (फरवरी) सुरेंद्र प्रसाद यादव आरजेडी
2000 सुरेंद्र प्रसाद यादव आरजेडी
1998 महेश सिंह यादव एजीपी
1995 सुरेंद्र प्रसाद यादव जनता दल
1990 सुरेंद्र प्रसाद यादव जनता दल

बेलागंज के मुद्दे
इस क्षेत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा का अभाव है. सरकारी अस्पताल की हालत बेहाल है. डॉक्टर और दवाइयों की कमी है. सिंचाई की समस्या है. नहर और पईन की उड़ाही नहीं होने से पटवन की भारी समस्या है. पहले फल्गु नदी से जो पईन चलती थी, उससे बेलागंज के किसानों को बहुत फायदा होता था. यहां एक डिग्री कॉलेज है, लेकिन इसे पूर्णत: मान्यता नहीं मिली है.