Advertisment

Bihar Election 2020: जानें बेगूसराय विधानसभा सीट के बारे में, क्या कांग्रेस की फिर होगी वापसी

बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र बिहार विधानसभा का एक सीट है. बेगूसराय लोकसभा संसदीय क्षेत्र भी है. 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अमित भूषण ने जीत दर्ज की थी. 2010 के चुनाव में बीजेपी के सुरेंद्र महतो ने बाजी मारी थी.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
begusarai

बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र बिहार विधानसभा का एक सीट है. बेगूसराय लोकसभा संसदीय क्षेत्र भी है. 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अमित भूषण ने जीत दर्ज की थी. 2010 के चुनाव में बीजेपी के सुरेंद्र महतो ने बाजी मारी थी. लेकिन 2015 में अमित भूषण ने सुरेंद्र महतो को पटखनी दी थी. इस विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 243818 है. वहीं पुरुष मतदाता की संख्या 131573 है. वहीं महिला मतदाता की संख्या 112245 है. पिछले चुनाव में कुल 52.90 प्रतिशत मतदान हुआ था. पिछले चुनाव में सुरेंद्र महतो ने कमल खिलाया था.

ये है लोगों की समस्या

यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार की तरफ से कोई सुध लेने वाला नहीं है. नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव और अतिक्रमण से लोग परेशान हैं. साथ ही किसानों की समस्या को कोई देखने वाला नहीं है. किसान खासतौर से खेतों की सिंचाई को लेकर परेशना रहते हैं. खेतों की सिंचाई, अस्पताल व उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज के लिए अभी तक लाले पड़े हैं. कोई सुध लेने वाला नहीं है. युवाओं के रोजगार के लिए कोई उपाय नहीं किया गया. उच्च शिक्षा के लिए कोई संस्थान नहीं बनी है. महिला सुरक्षा के लिए भी कोई कदम नहीं उठाया गया. किसान की परेशानी कम होने की बजाय बढ़ ही रही है.

Source : News Nation Bureau

bihar-vidhan-sabha-chunav Mithila Bihar Assembly Elections 2020 BiharElection मिथिला Bihar Elections 2020 BiharElection2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment