/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/11/-50.jpg)
बरुराज विधानसभा सीट: 20 सालों से यहां RJD का रहा है दबदबा( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत आने वाली बरुराज विधानसभा क्षेत्र लालू यादव की पार्टी का राष्ट्रीय जनता दल का गढ़ है. पार्टी के गठन के बाद से इस सीट पर सिर्फ राजद ही चुनाव जीतते आई है.
बरुराज विधानसभा सीट: 20 सालों से यहां RJD का रहा है दबदबा( Photo Credit : फाइल फोटो)
Bihar Election Result 2020: बरुराज से बीजेपी के अरुण कुमार जीते. मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत आने वाली बरुराज विधानसभा क्षेत्र लालू यादव की पार्टी का राष्ट्रीय जनता दल का गढ़ है. पार्टी के गठन के बाद से इस सीट पर सिर्फ राजद ही चुनाव जीतते आई है. साल 2000 से पहले यहां जनता दल का दबदबा हुआ करता था. मगर पार्टी के टूटने के बाद इस सीट पर लालू के उम्मीदवार को जनता ने अपना समर्थन दिया है और यही वजह से लगभग 20 सालों से राजद ही इस सीट का नेतृत्व कर रही है.
यह भी पढ़ें: कांटी सीट: 2015 में निर्दलीय उम्मीदवार ने ध्वस्त कर दिए थे सारे समीकरण
2015 के विधानसभा चुनाव में भी यह सीट राजद के खाते आई, मगर पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उसे कांटे की टक्कर दी. पिछले चुनाव में यहां हार जीत का अंतर महज 4,909 वोटों से था. राजद ने नंदकुमार राय को टिकट दिया था, जिन्हें 68,011 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी ने अरुण कुमार सिंह को मैदान में उतारा था, जिनके पक्ष में 63,102 वोट आए थे. 2015 के चुनाव में यहां कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे.
इससे पहले 2010 के विधानसभा चुनाव में भी राजद ने यहां जीत हासिल की थी. उस साल राजद ने इस सीट से बृजकिशोर सिंह को उम्मीदवार बनाया था. जिन्होंने जदयू प्रत्याशी को मात दी थी. बृजकिशोर सिंह को 42,783 वोट मिले थे. जबकि जदयू के उम्मीदवार नंदकुमार राय 28,466 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. 2010 के चुनाव भी इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट: इस बार बीजेपी के पास होगा हैट्रिक का मौका
2015 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, बरुराज विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,57,132 वोटर्स हैं. जिनमें से 1,39,205 पुरुष और 1,39,205 महिलाएं शामिल हैं. पिछली बार इस सीट पर 5 नवंबर 2015 को वोटिंग हुई थी और कुल 60.6 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.
Source : News Nation Bureau