logo-image

बंगाल विधानसभा चुनाव : जानिए बारजोरा विधानसभा सीट के सियासी समीकरण

बारजोरा विधानसभा सीट पश्चिम बंगालके बांकुड़ा जिले में आती है. साल 2016 बारजोरा विधानसभा सीट पर कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍सवादी) ने जीत दर्ज की थी.  साल 2016  के विधान सभा चुनाव में बारजोरा सीट पर कुल 86 प्रतिशत वोट पड़े थे.

Updated on: 04 Mar 2021, 02:00 AM

कोलकाता:

बारजोरा विधानसभा सीट पश्चिम बंगालके बांकुड़ा जिले में आती है. साल 2016 बारजोरा विधानसभा सीट पर कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍सवादी) ने जीत दर्ज की थी.  साल 2016  के विधान सभा चुनाव में बारजोरा सीट पर कुल 86 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2016 में कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍सवादी) से सुजीत चक्रवर्ती ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सोहम चक्रवर्ती को 616 वोटों के मार्जिन से हराया था. बारजोरा विधानसभा सीट बिश्नुपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. बिश्नुपुर संसदीय क्षेत्र पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है.  भारतीय जनता पार्टी के सौमित्र खा बिश्नुपुर संसदीय क्षेत्र सांसद हैं. सौमित्र खा ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेसके श्यामल संतरा को 78047 से हराया था.

इस साल चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के कम से कम 25,000 जवान तैनात किए जाएंगे. गृह मंत्रालय ने विधानसभा चुनाव में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आइटीबीपी, सीआइएसएफ और एसएसबी की 250 कंपनियों को तैनात करने का निर्देश दिया है. 75 कंपनियों को स्टैंडबाई मोड में रखा जाएगा और जिस राज्य में उनकी जरूरत होगी, वहां उन्हें तैनात किया जाएगा. बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल सहित पुडुचेरी में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होंगे.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल 294 सीटें हैं, जिसमें से 2 सीटों पर सदस्यों को मनोनित किया जाता है. ऐसे में चुनाव सिर्फ 292 सीटों पर ही होता है. बंगाल में लगभग 30 % मुस्लिम वोटर हैं जिनका प्रभाव 120  सीटों पर पड़ता है. कुल  विधानसभ में से 120  सीटों पर मुस्लिम वोटर का प्रभुत्व है. कुल 70  सीटों पर प्रत्याशी की हार-जीत में मुस्लिम वोटर का सीधा असर पड़ता है. वहीं अगर लोकसभा सीटों की बात करें तो 20 सीटों पर मुस्लिम वोटर का खासे प्रभाव है. पश्चिम बंगाल में कुल 2 .4  करोड़ मुस्लिम आबादी है. लगभग 16 .6  लाख मुस्लिम उर्दू बोलते हैं. मुर्शिदाबाद , मालदा , उत्तरी दिनाजपुर जिलों में 50 % से ज़्यादा मुस्लिम है. दक्षिणी 24  परगना ,उत्तरी 24  परगना, नदिया , बीरभूम में 30 % से ज़्यादा मुस्लिम है.