बर्धमान दक्षिण में TMC ने CPI-M के गढ़ में लगाई थी सेंध, क्या होगी BJP की रणनीति

बर्धमान दक्षिण विधानसभा सीट बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. साल 2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बर्धमान दक्षिण विधानसभा सीट पर TMC के रबिरंजन चट्टोपाध्याय ने चुनाव जीता था.

बर्धमान दक्षिण विधानसभा सीट बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. साल 2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बर्धमान दक्षिण विधानसभा सीट पर TMC के रबिरंजन चट्टोपाध्याय ने चुनाव जीता था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Bardhaman dakshin

बर्धमान दक्षिण विधानसभा सीट( Photo Credit : न्यूज नेशन)

West Bengal Assembly Elections 2021 : Bardhaman Dakshin Vidhan Sabha Constituency - पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर सत्ताधारी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. बंगाल की सत्ता को देखते हुए बर्धमान दक्षिण विधानसभा सीट काफी अहम मानी जा रही है. जिसे देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति के तहत तैयारियां शुरू कर दी हैं. बर्धमान दक्षिण विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में आती है. जहां चुनावी तापमान चढ़ गया है. इस सीट पर TMC के रबिरंजन चट्टोपाध्याय मौजूदा विधायक हैं.

Advertisment

2016 विधानसभा चुनाव में TMC के रबिरंजन चट्टोपाध्याय ने जीता था चुनाव
बर्धमान दक्षिण विधानसभा सीट बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. साल 2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बर्धमान दक्षिण विधानसभा सीट पर TMC के रबिरंजन चट्टोपाध्याय ने चुनाव जीता था. रबिरंजन चट्टोपाध्याय ने CPI-M के एनुल हक को 29,438 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया था. रबिरंजन चट्टोपाध्याय को 91,882 वोट मिले थे तो एनुल हक को 62,444 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार समीर कुमार रॉय थे, जिन्हें 17,205 वोट मिले थे.

80.8 फीसदी वोटरों ने डाला था वोट
2016 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, बर्धमान दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,40,289 वोटर्स हैं. जिनमें 1,21,323 पुरुष और 1,18,961 महिला वोटर्स शामिल हैं. बीते चुनाव में कुल 2,40,289 में से 1,90,702 वोटरों ने मतदान किया था. 2016 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 80.8 फीसदी वोटिंग हुई थी.

2011 विधानसभा चुनाव में TMC के रबिरंजन चट्टोपाध्याय ने जीता था चुनाव
साल 2011 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में TMC के रबिरंजन चट्टोपाध्याय ने बर्धमान दक्षिण विधानसभा सीट पर चुनाव जीता था. TMC के रबिरंजन चट्टोपाध्याय ने CPI-M के निरुपम सेन को 36,916 वोटों से हरा दिया था. साल 2011 के विधानसभा चुनाव में बर्धमान दक्षिण विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर बीजेपी के संदीप नंदी थे. उन्हें 5621 वोट मिले थे.

Source : News Nation Bureau

West Bengal election Bardhaman Bardhaman District Bardhaman Dakshin Bardhaman Dakshin Vidhan Sabha Bardhaman Dakshin Vidhan Sabha Election Dates Bardhaman Dakshin Vidhan Sabha Populations Bardhaman Dakshin Vidhan Sabha Election Results
      
Advertisment