logo-image

बारबानी विधानसभा सीट पर किसकी होगी जीत, किसी होगी हार, देखें आंकड़े

साल 2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बारबानी विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बिधान उपाध्याय ने चुनाव जीता था. बिधान उपाध्याय ने CPI-M के शिप्रा मुखर्जी को 24,049 वोटों से हराया था.

Updated on: 07 Mar 2021, 07:03 AM

नई दिल्ली:

West Bengal Assembly Elections 2021 : Barbani Vidhan Sabha Constituency - पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर सत्ताधारी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. बंगाल की सत्ता को देखते हुए बारबानी विधानसभा सीट काफी अहम मानी जा रही है. जिसे देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति के तहत तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी, टीएमसी और वामदलों के नेता लगातार घर-घर जाकर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. बारबानी विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में आती है. जहां चुनावी तापमान चढ़ गया है. इस सीट पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बिधान उपाध्याय मौजूदा विधायक हैं. पश्चिम बंगाल में इस बार 8 चरणों में मतदान होंगे.

ये भी पढ़ें- कुल्टी विधानसभा सीट पर किसका पलड़ा भारी, जानिए सियासी समीकरण

2016 विधानसभा चुनाव में TMC के बिधान उपाध्याय ने जीता था चुनाव
साल 2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बारबानी विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बिधान उपाध्याय ने चुनाव जीता था. बिधान उपाध्याय ने CPI-M के शिप्रा मुखर्जी को 24,049 वोटों से हराया था. बिधान उपाध्याय को 77,464 वोट मिले थे तो शिप्रा मुखर्जी को 53,415 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, बीजेपी के अमल रॉय तीसरे स्थान पर रहे थे, उन्हें 25,224 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें- आसनसोल उत्तर सीट पर लगातार दो बार से जीत रहे हैं TMC के मोलोय घटक

80.1 फीसदी वोटरों ने डाला था वोट
2016 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, बारबानी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,05,300 वोटर्स हैं. जिनमें 1,06,932 पुरुष और 98,366 महिला वोटर्स शामिल हैं. बीते चुनाव में कुल 1,61,615 वोटरों ने मतदान किया था. 2016 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 80.1 फीसदी वोटिंग हुई थी.

ये भी पढ़ें- आसनसोल दक्षिण सीट पर दो बार से जीत रही है TMC, क्या रणनीति अपनाएगी BJP

2011 विधानसभा चुनाव में TMC के बिधान उपाध्याय ने जीता था चुनाव
साल 2011 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में TMC के बिधान उपाध्याय ने बारबानी विधानसभा सीट पर चुनाव जीता था. TMC के बिधान उपाध्याय ने CPI-M के आभास रायचौधरी को 20,577 वोटों से हरा दिया था. बीजेपी के उम्मीदवार बिस्वनाथ रॉय तीसरे स्थान पर रहे थे, उन्हें 4980 वोट मिले थे.