बालागढ़ सीट पर टीएमसी और सीपीएम में होगा इस बार कड़ा मुकाबला, यहां जानें क्यों

बालागढ़ (Balagarh) विधानसभा सीट हुगली लोकसभा सीट के तहत आता है. बालागढ़ में 68.63% ग्रामीण और शहरी आबादी 31.37% है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

बालागढ़ (Balagarh) विधानसभा सीट हुगली लोकसभा सीट के तहत आता है. बालागढ़ में 68.63% ग्रामीण और शहरी आबादी 31.37% है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

author-image
nitu pandey
New Update
balagarh

बालगढ़ विधानसभा सीट ( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

बालागढ़  (Balagarh)  विधानसभा सीट हुगली लोकसभा सीट के तहत आता है. बालागढ़ में 68.63% ग्रामीण और शहरी आबादी 31.37% है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट की कमान अभी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (AITC) के पास है. असिम कुमार मांझी यहां के वर्तमान विधायक है. 

Advertisment

साल 2016 के चुनाव में असिम मांझी ने सीपीएम के पंचू गोप को हराया था. असिम को 96472 (47.36)% वोट मिले थे. वहीं पंचू गोप को 78635 (38.61)% मिले थे. साल 2016 में इस सीट पर 85 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. 

इस सीट की कुल आबादी

भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, बालागढ़ की कुल आबादी 2,365 थी जिसमें 1,213 (51%) पुरुष और 1,152 (49%) महिलाएं थीं. 6 वर्ष से कम की आबादी 188 थी, बालागढ़ में साक्षरता की संख्या 1,968 6 वर्ष से अधिक जनसंख्या का 90.40% थी. 

कब कौन इस सीट पर रहा विराजमान
साल        नाम               पार्टी 
1996  दिबाकांता रूथ  सीपीएम 
2001 दिबाकांता रूथ  सीपीएम 
2006  दिबाकांता रूथ  सीपीएम   
2007(उप चुनाव) भूबन प्रमाणिक सीपीएम
2011 असिम कुमार मांझी  टीएमसी  
2016 असिम कुमार मांझी  टीएमसी

Source : News Nation Bureau

BJP tmc West Bengal election CPM Balagarh Vidhan Sabha बालगढ़ विधानसभा सीट बालगढ़
      
Advertisment