बैगनान विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में आती है. साल 2016 में बैगनान विधानसभा सीट पर कुल 86 फीसदी वोटिंग हुई थी. 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से अरुणव सेन ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की मीना मुखर्जी घोष को 30,197 वोटों से करारी शिकस्त दी थी. बैगनान विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल की सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों में से एक है. यह विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल में हावड़ा के अंतर्गत आती है. आपको बता दें कि साल 2016 में हुए बैगनान विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में कुल दो लाख नौ हजार नौ सौ अड़तीस (2,09,938) मतदाता थे.
साल 2016 के विधानसभा चुनाव में बैगनान विधानसभा सीट से कुल दो लाख दो हजार एक सौ सात (2,02,107) मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. पश्चिम बंगाल की इस विधानसभा सीट पर 1,08,960 पुरुष मतदाताओं ने अपने मतदान का उपयोग किया था जबकि 1,00,976 महिला मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया था. बैगनान विधानसभा सीट मौजूदा समय सत्तारूढ़ दल टीएमसी के हाथों में है. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से अरुणव सेन ने पिछले विधानसभा चुनाव में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की मीना मुखर्जी घोष को 30,197 वोटों से करारी शिकस्त दी थी. वहीं इस चुनाव में तीसरे नंबर पर 10,332 वोटों के साथ बीजेपी के प्रत्याशी समीरन रॉय रहीं.
साल 2016 में ऐसी रही वोटिंग
बैगनान विधानसभा सीट पर साल 2016 में में कुल 86 फीसदी मतदान हुआ था. 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से अरुणव सेन ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की मीना मुखर्जी घोष को 30,197 वोटों से करारी शिकस्त दी थी. बैगनान विधानसभा सीट हावड़ा जिले के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के प्रसून बनर्जी सांसद हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के रंतिदेव सेन गुप्ता को 103695 से हराया था.
बीजेपी-टीएमसी के बीच सियासी घमासान
साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का यहां पर दूर-दूर तक नाम-ओ-निशान नहीं था, लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 में अमित शाह की अगुवई में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में धमाकेदार प्रदर्शन किया और 18 सीटें जीतीं जिसके बाद अब यहां पर बीजेपी टीएमसी की सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी दिखाई दे रही है. पश्चिम बंगाल के मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए कुछ भी कहना मुश्किल है. एक ओर बीजेपी ने पूरी टीएमसी को तोड़कर रख दिया है, मुकुल रॉय, शुभेन्दु अधिकारी सहित टीएमसी के कई दिग्गज नेता अब बीजेपी टीएमसी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. इस लिहाज से अब जनता ही पश्चिम बंगाल की सियासत का परिणाम बताएगी.
Source : News Nation Bureau