बाबूलाल मरांडी की पार्टी JVM का BJP में होगा विलय, कहा- अब कुनबा बड़ा होगा

13 साल बाद बाबू लाल मरांडी बीजेपी में शामिल होंगे. 13 साल पहले उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़कर अलग पार्टी बना ली थी.

author-image
Sushil Kumar
New Update
झारखंड : मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाकर सोरेन सरकार को घेरेगी BJP

बाबूलाल मरांडी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

झारखंड में 17 फरवरी को बड़ा उलटफेर होने वाला है. झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) का बीजेपी में विलय होगा. झाविमो के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसकी घोषणा की है. 13 साल बाद बाबू लाल मरांडी बीजेपी में शामिल होंगे. 13 साल पहले उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़कर अलग पार्टी बना ली थी. अब वे फिर से बीजेपी में शामिल होंगे. पार्टी के विलय के बाद बाबूलाल ने कहा कि बीजेपी में किसी पद के लिए नहीं जा रहे हैं. पार्टी ने निर्णय लिया है, इसलिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपनी ही पार्टी में जा रहे हैं. कुनबा बड़ा होगा.

Advertisment

झारखंड विकास मोर्चा का 17 फरवरी को विलय होगा. विलय के लिए समारोह आयोजित कि जाएगी. समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और ओपी माथुर भी शानिल होंगे. बता दें कि 2019 विधानसभा चुनाव के बाद ही चर्चे होने लगे थे कि झाविमो का बीजेपी में विलय होने वाला है. विधानसभा चुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. हाल के महीनों में हुई राजनीतिक गतिविधियों से इन कयासों को बल भी मिला. हाल ही मरांडी ने पार्टी की कार्यकारिणी को भी भंग कर दिया था. उन्होंने कहा था कि इसे नए सिरे से बनाने की जरूरत है.

Source : News Nation Bureau

Babulal Marandi Jharkhand JVM BJP
      
Advertisment