logo-image

Punjab assembly election result 2022 Live Updates : रुझान में पंजाब में आप को बहुमत, 92 सीट जीतने के हैं आसार

Punjab Assembly Election result 2022 पर सबकी नजर जमी है. अब तक के रुझान में पंजाब में आप 89 सीट पर आगे है. वहीं, सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी 15 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, अकाली दल 9 सीटों पर आगे हैं. इसके अलावा एक सीट अन्य के काते में जाती हुई दिख रही है. ताजा अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ

Updated on: 10 Mar 2022, 11:58 PM

चंडीगढ़:

अब तक पंजाब में आप 54 सीटें जीत चुकी हैं और 38  सीटों पर आगे चल रही है. यानी आप यहां 92 सीटें जीतती दिख रही है। वहीं, सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी 6 सीटें जीत चुकी हैं और 12 सीटों पर आगे चल रही है. यानी कांग्रेस के में 18 सीटें जाती दिख रही है. वहीं, अकाली दल एक सीट जीत चुकी है और एक पर ही आगे चल रही है। इसके अलावा भाजपा एक सीट पर जीत चुकी है और एक सीट पर आगे चल रही है. इस चुनाव ने पंजाब में बड़ा उलटफेर किया है. हालत ये है कि पंजाब के बड़े-बड़े दिग्गज चुनाव हार गए हैं. पंजाब के सारे वीआईपी नेता चुनाव हार चुके हैं. बड़े बादल के नाम से मशहूर प्रकाश सिंह बादल चुनाव हार गए है. इसके साथ ही उनके पुत्र सुखबीर सिंह बादल भी जलालाबाद से चुनाव हार गए. वहीं, विवादों में रहने वाले मजीठिया भी चुनाव हार गए है. इसके साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह भी चुनाव हार गए है. इसके अलावा, सिद्धू भी अमृतसर पूर्व से चुनाव हार गए. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी अपने दोनों सीटों से चुनाव हार गए है.   

आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार को मिली बड़ी जीत
आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान सिंह मान धुरी विधानसभा सीट से बड़ी 38000 वोटों से जीत हासिल की हैं. उन्हें कुल 72873 वोट मिले. जबकि, उनके विरोधी कांग्रेस पार्टी के दलबीर सिंह गोल्डी को मात्र 22105 वोट मिले हैं. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार को 5680 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के प्रत्याशी को मात्र 5220 8 वोट मिले हैं. 

सिद्धू बोले, जनता का फैसला सिर आखों पर
जनता की आवाज ईश्वर की आवाज होती है. लिहाजा, हम जनता के इस जनादेश को विनम्रता स्वीकार करते हैं. इसके साथ ही उन्हेंन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवाकर 
भगवंत मान सिंह और आम आदमी पार्टी को बधाई दी है.

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हारे
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह  पटियाला सीट से हार गए हैं. उन्हें मात्र 22868 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी अजीत पाल सिंह कोहली को 36645 मत मिले हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी के विष्णु शर्मा  को 7593 वोट मिले, जबकि अकाली दल के उम्मीदवार को 9657 मिले हैं.

सिद्धू ने हार की स्वीकार, भगवंत मान को दी जीत की बधाई

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में पार्टी की हार स्वीकार कर ली है. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान को जीत की बधाई दी है.

इस इंकलाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई

अब तक के रुझानों के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी को 90 सीटें मिलती दिख रही हैं. पार्टी की संभावित जीत से उत्साहित आम के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई.

बड़ी जीत की ओर बढ़े पंजाब आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान सिंह

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान सिंह मान धुरी विधानसभा सीट से बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. अब तक के रुझानों में वे 50573 वोटों के साथ सबसे आगे हैं. वहीं, उनके विरोधी कांग्रेस पार्टी के दलबीर सिंह गोल्डी को मात्र 15780 मिले हैं. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार को 4209 वोट हैं, जबकि भाजपा के प्रत्याशी को मात्र 1118 वोट मिले हैं. 

अमृतसर पूर्व से सिद्धू हुए पीछे

पंजाब में हुई केजरीवाल के गवर्नेंस मॉडल की जीतः मनीष सिसोदिया 
पंजाब में मिली बंपर जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि पंजाब की जीत ने ये साबित कर दिया है कि केजरीवाल के गवर्नेंस मॉडल अब राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो गया है. यह 'आम आदमी' की जीत है. वहीं, गोवा और उत्तराखंड में पार्टी के प्रदर्शन पर आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने गोवा, उत्तराखंड और यूपी में उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन हमारा ज्यादा फोकस पंजाब पर था. धीरे-धीरे इन राज्यों के लोग भी हमारी पार्टी पर विश्वास करने लगेंगे.

 

 

पंजाब में आपको मिले 42% वोट

10:58 am का रुझान

  • रुझान में पंजाब में आप को पूर्ण बहुमत
  • अब तक के रुझान में पंजाब में आप 89 सीट पर आगे
  • कांग्रेस 13 सीटों पर आगे
  • अकाली दल 09 सीटों पर आगे 
  • भाजपा 05 सीटों पर आगे
  • अन्य- 01 सीट पर आगे

10:50 am का रुझान

10:14 am का रुझान

रुझान में पंजाब में आप को पूर्ण बहुमत

अब तक के रुझान में पंजाब में आप 88 सीट पर आगे

कांग्रेस 17 सीट सीट पर आगे

अकाली दल 09 सीट पर आगे 

और भाजपा 03 पर आगे

10 am का रुझान

रुझान में पंजाब में आप को पूर्ण बहुमत

अब तक के रुझान में पंजाब में आप 87 सीट पर आगे

कांग्रेस 18 सीट सीट पर आगे

अकाली दल 09 सीट पर आगे 

और भाजपा 03 पर आगे

9-55 am का रुझान

रुझान में पंजाब में आप को बहुमत

अब तक के रुझान में पंजाब में आप 83 सीट पर आगे

कांग्रेस 23 सीट सीट पर आगे

अकाली दल 08 सीट पर आगे 

और भाजपा 03 पर आगे

9-43 AM का रुझान

रुझान में पंजाब में आप को बहुमत

अब तक के रुझान में पंजाब में आप 71 सीट पर आगे

कांग्रेस 30 सीट सीट पर आगे

अकाली दल 10 सीट पर आगे 

और भाजपा 6 पर आगे

 

9-40 AM का रुझान

अब तक के रुझान में पंजाब में आप 67 सीट पर आगे

कांग्रेस 32 सीट सीट पर आगे

अकाली दल 10 सीट पर आगे 

और भाजपा 6 पर आगे

9-35 AM का रुझान

9-26 AM का रुझान

अब तक के रुझान में पंजाब में आप 52 सीट पर आगे

कांग्रेस 37 सीट सीट पर आगे

अकाली दल 21 सीट पर आगे 

और भाजपा 7 पर आगे

 पंजाब के रुझानों में आप बनी सबसे बड़ी पार्टी

 

9-13 AM का रुझान

9-10 AM का रुझान

अब तक के रुझान में पंजाब में आप 49 सीट पर आगे

कांग्रेस 39 सीट सीट पर आगे

अकाली दल 20 सीट पर आगे 

और भाजपा 6 पर आगे

 

 

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से आगे

9ः01 AM

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह  पटियाला से हुए पीछे  

8:50 AM का रुझान

अब तक के रुझान में पंजाब में आप 41  सीट पर आगे

कांग्रेस 23 सीट सीट पर आगे

अकाली दल 9 सीट पर आगे 

और भाजपा 4 पर आगे

8:47 AM का रुझान

अब तक के रुझान में पंजाब में आप 40 सीट पर आगे

कांग्रेस 22 सीट सीट पर आगे

अकाली दल 8 सीट पर आगे 

और भाजपा 2 पर आगे

 

अमृतसर पूर्व से नवजोत सिंह सिद्धू हुए पीछे

 

8:28 AM का रुझान

रुझानों में पंजाब में आप निकली सबसे आगे

8:13 AM

अब तक के रुझान में पंजाब में भाजपा 1 पर आगे

कांग्रेस 8 सीट सीट पर आगे

अकाली दल 2 सीट पर आगे 

और आप 6 सीट पर आगे

अब तक के रुझान में पंजाब में भाजपा 1 पर आगे

कांग्रेस 8 सीट सीट पर आगे

अकाली दल 2 सीट पर आगे 

और आप 4 सीट पर आगे

 

अब तक के रुझान में पंजाब में भाजपा 4 पर आगे

कांग्रेस 6 सीट सीट पर आगे

अकाली दल 2 सीट पर आगे 

और आप 3 सीट पर आगे

8ः 7 AM पंजाब में पहला रुझान कांग्रेस के पक्ष में

पंजाब में शुरू हुई मतगणना

 

 

एग्पंजिट पोल में पंजाब में आप की सरकार
न्यूज नेशन महा पोल के अनुमान के मुताबिक सबसे बड़ा उलटफेर पंजाब में होने जा रहा है. 117 विधानसभा सीटों वाले पंजाब में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिल सकता है. आम आदमी पार्टी को 70-90 सीट तक मिल सकती है. वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस को मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी लाभ की बजाए हानि का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. भाजपा और शिरोमणि अकाली दल को  चंद सीटों पर सिमटने का अनुमान व्यक्त किया गया है. 

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में आप को 76-90 सीटें, कांग्रेस को 19-31, भाजपा को 1-4 सीटें, अकाली दल और बसपा गठबंधन को 7-11 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं, अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, सी वोटर ने आप को 51-61 सीटें, कांग्रेस को 22-28 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं, भाजपा  को 7-13 सीटें मिलने की बात कही गई है। इसके अलावा टुडेज चाणक्य ने कांग्रेस को 10, भाजपा को 1, अकाली दल को 6 सीटें मिलने की बात कही है। इसके अलावा जन की बात ने आप को 60-84, कांग्रेस को 18-31,भाजपा को 3-7 सीटें, अकाली दल को 12-19 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। इसके अलावा, वीटो ने पंजाब में कांग्रेस को 22, भाजपा को 5, आप को 70, अकाली दल को 19 और अन्य को 1 सीट मिलने की संभावना जताई है।

calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कै. अमरिंदर सिंह चुनाव हारे.

calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

 पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी अपनी सीट नहीं बचा सके.


 

calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से चुनाव हारे.