उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के चुनाव से पहले राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम का काम न करना ही सबसे बड़ा करनामा है।
अखिलेश यादव ने पीएम के उस हमले का जवाब दिया जिसमें वे सपा सरकार के चुनावी नारे पर हमला बोलतो हैं। पीएम अपनी रैली में कहते हैं कि यूपी में काम नहीं, कारनामे बोलते हैं।
अखिलेश यादव ने बलिया में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में कहा कि मोदी जी हमारे कारनामे बताते हैं लेकिन उन्होंने अपने काम का अब तक कोई हिसाब-किताब नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि मोदी विकास पर बहस करने से भाग रहे हैं। कोई काम ना करना ही मोदी का सबसे बड़ा कारनामा है। अखिलेश ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह हमारे कारनामे को देखना चाहते हैं तो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आइये, जो हमने बनवाया है।
इसे भी पढ़ेंः रेप केस के आरोप में फंसे गायत्री प्रजापति के आवास से हटाई गई सुरक्षा
गैस सिलिंडर के बढ़ते दाम को लेकर भी अखिलेश ने पीएम को घेरा। सवालिया लहजे में उन्होंने पूछाकि कि आपने बहुत गैस चूल्हा दे दिया, मगर बताइये कि सिलिंडर की कीमत लगातार क्यों बढ़ा रहे हैं, और आप गरीबों को कितने मुफ्त सिलिंडर देंगे।
इसे भी पढ़ेंः गोरखपुर में अमित शाह के रोड-शो से पहले प्रशासन ने हटाये बीजेपी के पोस्टर्स
नकल माफिया को लेकर उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री जी ने गोंडा में कहा कि उत्तर प्रदेश में परीक्षाओं में बहुत नकल हो रही है। हमने पूछा कि सबसे बड़ा नकल वाला माफिया तो आपके मंच पर बैठा है। जब अमेरिका के राष्ट्रपति आये थे तो नकल करके सूट बनवाया था। आप बताओ किसकी नकल की थी।'
Source : News Nation Bureau