logo-image

उत्तर प्रदेश में 62 व उत्तराखंड में 65 प्रतिशत वोटिंग, जानें में कितना मतदान?

उत्तर प्रदेश में सोमवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 61.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इसके अलावा उत्तराखंड में 59.51 फीसदी और गोवा में 77.94 फीसदी मतदान हुआ है, जहां एकल-चरण (सिंगल-फेज) में विधानसभा चुनाव हुआ है.

Updated on: 15 Feb 2022, 12:03 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में सोमवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 61.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इसके अलावा उत्तराखंड में 59.51 फीसदी और गोवा में 77.94 फीसदी मतदान हुआ है, जहां एकल-चरण (सिंगल-फेज) में विधानसभा चुनाव हुआ है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तरी गोवा में 79.45 फीसदी जबकि दक्षिण गोवा में 76.92 फीसदी मतदान हुआ है. उत्तर प्रदेश में, जहां नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान हुआ, सबसे अधिक मतदान सहारनपुर में 67.52 प्रतिशत और सबसे कम शाहजहांपुर में 55.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। यूपी के अमरोहा जिले में 66.15 फीसदी, बरेली में 58.82 फीसदी, बिजनौर में 62.11 फीसदी, बदायूं में 56.83 फीसदी, मुरादाबाद में 64.56 फीसदी, रामपुर में 62.31 फीसदी और संभल में 56.88 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

उत्तराखंड में सबसे ज्यादा हरिद्वार में 68.37 फीसदी और अल्मोड़ा जिले में सबसे कम 50.65 फीसदी मतदान हुआ. वहीं बागेश्वर में 57.83 फीसदी, चमोली में 59.28 फीसदी, चंपावत में 56.97 फीसदी, देहरादून में 52.93 फीसदी, नैनीताल में 63.12 फीसदी, पौड़ी गढ़वाल में 51.93 फीसदी, पिथौरागढ़ में 57.49 फीसदी, रुद्रप्रयाग में 60.36 फीसदी, टिहरी गढ़वाल में 52.66 फीसदी, उधम सिंह नगर में 65.13 प्रतिशत और उत्तरकाशी जिले में 65.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया है. उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान हो रहा है, जिसमें कुल 82,66,644 मतदाता 632 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया. गोवा में, 11,56,464 मतदाताओं ने इसकी 40 सीटों के लिए 301 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया.

उत्तर प्रदेश में, नौ जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 2.02 करोड़ मतदाता 586 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इन जिलों में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर शामिल हैं.

calenderIcon 18:09 (IST)
shareIcon

  • रामपुर 60%,

  • अमरोहा 65.51%

  • संभल 56.88%,

  • बदायूं 55.91%

  • शाहजहांपुर 57.71%

  • मुरादाबाद 64.70%

  • सहारनपुर 67%

  • बरेली 57%

  • बिजनौर 61.44%


 

calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

  • बदायूं : 5 बजे तक 55.91 %  मतदान 

  • अमरोहा : 5 बजे तक 65.51 %  मतदान 

  • रामपुर : 5 बजे तक 60.10 %  मतदान 

  • शाहजहांपुर : 5 बजे तक 57 %  मतदान 

  • मुरादाबाद : 5 बजे तक 64.70 %  मतदान

calenderIcon 17:52 (IST)
shareIcon

5 बजे तक यूपी के 9 जिलों की 55 सीटों पर 60.31 प्रतिशत मतदान

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में 3 बजे तक 51.93% और उत्तराखंड में 49.24% मतदान

calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

मुरादाबाद में बंपर मतदान, दोपहर एक बजे तक 42.28 फ़ीसदी तक पहुंचा 

मुरादाबाद में बंपर मतदान देखने को मिल रहा है। यहां दोपहर 1:00 बजे तक 42.28 फ़ीसदी मतदान हो चुका है और अभी भी पोलिंग सेंटर पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं वोट डालने के लिए पोलिंग सेंटर पर पहुंच रही हैं। ये देख कर ऐसा लग रहा है कि इस बार 2017 विधानसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा.

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

मतदान प्रतिशत गोवा में एक बजे तक सबसे आगे 44.63% रहा

दोपहर 1 बजे तक यूपी, गोवा और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत सामने आया. इसमें गोवा सबसे आगे 44.63% तक रहा. वहीं यूपी चुनावों के दूसरे चरण में दोपहर एक बजे तक 39.07% मतदान रहा. वहीं उत्तराखंड चुनाव में 35.21% रहा. 


calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

एक बजे तक मुरादाबाद में मतदान प्रतिशत

मुरादाबाद मतदान प्रतिशत पूर्वाह्न 01.00 बजे


1. कंठ 45.28%
2. मुरादाबाद ग्रामीण36.89 %
3.कुंदरकी 46.55%
4.बिलारी 42.20%
5.ठाकुरद्वारा 44.87%
6. मुरादाबाद नगर 35.9%


जिले का औसत 41.94% रहा

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

हरिद्वार में 22.41 प्रतिशत मतदान

उत्तराखंड में सुबह 11:00 बजे तक सबसे ज्यादा 22.41 प्रतिशत मतदान हरिद्वार में हुआ। वहीं सबसे कम पिथौरागढ़ जिले में 14.96 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा अल्मोड़ा में 15.04, उत्तरकाशी में 16.79, ऊधम सिंह नगर में 20.54, चमोली में 17.58, चंपावत में 17.88, टिहरी गढ़वाल में 16.6, देहरादून में 18.80, नैनीताल  में 20.63, पौड़ी गढ़वाल में 16.46, बागेश्वर में 16.60 और रुद्रप्रयाग जिले में 19.39 प्रतिशत मतदान हुआ।


 

calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

पिछली बार से ज्यादा वोटों से जीतेंगे: तंजीम फातिमा

आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने कहा है की इस बार आजम और अब्दुल्ला पिछली बार से ज्यादा वोटों से जीतेंगे. आजमखान की जमानत पर योगी के बयान पर कहा है कि वो गलत है। जीत को लेकर कहा कि भारी मतों से जीतेंगे 10 मार्च को बताएंगी. 


calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

दूसरे चरण में मतदान शांतिपूर्ण रहा: बीडी तिवारी

यूपी के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडी तिवारी ने बताया कि दूसरे चरण में मतदान शांतिपूर्ण है, कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं सामने आई है। बुर्का नशीं या किसी भी तरह का नकाब पहनकर बूथ पर आने वालों की नियम के तहत पहचान की जा रही है।

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

असमोली विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी पर हमला

यूपी के संभल जनपद में असमोली विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र उर्फ रिंकू की गाड़ी को पहले ओवरटेक किया गया और इसके बाद हमला कर दिया गया. हमलावरों ने लाठी डंडों से भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर वार कर जमकर तोड़फोड़ की. पुलिस  ने मौके से दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

सबसे अधिक मुरादाबाद में 25.99% मतदान

उत्तरप्रदेश के 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर सुबह 11:00 बजे तक कुल 23.03 प्रतिशत मतदान रहा. सबसे अधिक मुरादाबाद में 25.99% और उसके बाद सहारनपुर में 25.26% मतदान रहा. सभी सीटों पर मतदान प्रतिशत इस प्रकार है. 


सुबह 11 बजे तक सहारनपुर में 25.26% मतदान हुआ


सुबह 11 बजे तक बिजनौर में 24.34% मतदान हुआ


सुबह 11 बजे तक मुरादाबाद में 25.99% मतदान हुआ


सुबह 11 बजे तक संभल में 22.95% मतदान हुआ


सुबह 11 बजे तक रामपुर में 21.76% मतदान हुआ


सुबह 11 बजे तक अमरोहा में 22.99% मतदान हुआ


सुबह 11 बजे तक बदायूं में 21.87% मतदान हुआ


सुबह 11 बजे तक बरेली में 20.99% मतदान हुआ


सुबह 11 बजे तक शाहजहांपुर में 21.58% मतदान हुआ

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

गोवा में भारी, यूपी में उत्साह और उत्तराखंड में धीमा मतदान  

यूपी, गोवा और उत्तरखंड में सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत में सबसे आगे गोवा रहा. गोवा में 26.63 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 23.03 प्रतिशत और उत्तराखंड में 18.97 प्रतिशत रहा.


calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

सपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर की शिकायत

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में ईवीएम खराब होने की शिकायत की. मतदान प्रक्रिया में समस्याओं को लेकर सपा ने एक पत्र लिखा. इसमें अलग-अलग जगहों पर ईवीएम खराब होने की EC से शिकायत की गई. इस दौरान चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई. 

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

आज लापरवाही करेंगे तो अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ करेंगे: रवि किशन 

भाजपा के स्टार प्रचारक और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने न्यूज़ नेशन/ न्यूज़ स्टेट से बात करते कहा कि यूपी और उत्तराखंड में जिस तरह से लोग मतदान के लिए घरों से निकल रहे हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि दूसरे चरण में भी भाजपा अच्छी सीटों को जीतने जा रही है और सपा साफ होने वाली है। रवि किशन का कहना है कि लोगों का उत्साह यह बता रहा है कि 350 से अधिक सीटें उत्तर प्रदेश में और 45 से ज्यादा सीटें उत्तराखंड में भाजपा पाने वाली है। लोगों से अपील करते हुए रवि किशन  ने कहा कि आज लोग मतदान करने घरों से जरूर निकलें, क्योंकि अगर आज लापरवाही करेंगे तो अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ करेंगे। अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारेंगे. 

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

गोवा में सुबह नौ बजे तक 11.4 प्रतिशत तक मतदान हुआ है.


 

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

मुरादाबाद जिले में 9:00 बजे तक 7.4 प्रतिशत हुआ मतदान

कुंदरकी विधानसभा 12.83
ठाकुरद्वारा विधानसभा 12.37
कांठ विधानसभा 11.23
देहात विधानसभा 8.30 
बिलारी विधानसभा 9.50
शहर विधानसभा 7.04

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड चुनाव 2022 में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री और उत्तराखंड के पूर्व सीएम डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून में वोट डाला.


calenderIcon 10:26 (IST)
shareIcon

मतदान शत प्रतिशत होना चाहिए: गुरमीत सिंह

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा, मैं सभी से अपने मतदान अधिकारों का उपयोग करने की अपील करता हूं. मतदान शत प्रतिशत होना चाहिए। चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो रहे हैं। उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. 


calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

कोथाम्बिक सीट पर सीएम प्रमोद सावंत ने मतदान किया

गोवा विधानसभा चुनाव की कोथाम्बिक सीट पर सीएम प्रमोद सावंत ने मतदान किया.गोवा में 40 विधानसभा सीटें हैं. यहां पर मुख्य मुकाबला भाजपा,आप और कांग्रेस के बीच है.  

calenderIcon 09:42 (IST)
shareIcon

300 से ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में वापसी करने जा रही भाजपा: जितिन प्रसाद

शाहजहांपुर के एक मतदान केंद्र पर उत्तर प्रदेश के मंत्री जितिन प्रसाद ने वोट डाला. उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज है. यहां पर 55 विधानसभा सीटों से 586 उम्मीदवार मैदान में हैं. उन्होंने कहा, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में वापसी करने जा रही है. पहले चरण के चुनाव के रुझान बताते हैं कि लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है. आज दूसरे चरण में किए गए काम के आधार पर लोग बीजेपी को फिर से आशीर्वाद देंगे.


calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

मुरादाबाद जिले में 9:00 बजे तक 7.4 प्रतिशत हुआ मतदान

कुंदरकी विधानसभा 12.83
ठाकुरद्वारा विधानसभा 12.37
कांठ विधानसभा 11.23
देहात विधानसभा 8.30 
बिलारी विधानसभा 9.50
शहर विधानसभा 7.04

calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

बीजेपी पहले से भी ज्यादा सीटें जीतने जा रही है: भूपेंद्र चौधरी

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे इस दौरान खास बातचीत में भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मुरादाबाद के लोग इस शहर की बेहतरी के लिए विकास के लिए सुरक्षा के लिए और सरकार ने जो काम किए हैं उसके लिए मतदान करें. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि इस बार बीजेपी पहले से भी ज्यादा सीटें जीतने जा रही है.

calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

खटीमा से पुष्कर सिंह धामी ने वोट डाला

उत्तराखंड के सीएम और खटीमा से भाजपा उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.


calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

मतदान केंद्र पर कतार में खड़े हुए नकवी

रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी दूसरे चरण की वोटिंग के लिए एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े हुए दिखाई दिए. रामपुर सीट से सपा की तरफ से मोहम्मद आजम खान (Mohammad Azam Khan) मैदान में हैं. यहां भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना खड़े हैं. 


calenderIcon 08:37 (IST)
shareIcon

मायावती बोलीं- डर और लालच से दूर रहकर करें मतदान 

दूसरे चरण के मतदान के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि अपने जान-माल, इज्जत-आबरू की तरह अपने मतदान की भी रक्षा करें. सभी प्रकार की लालच और भय से मुक्त होकर मतदान के संवैधानिक हक का उपयोग करें. आप सबका एक-एक वोट देश के संविधान व इसके लोकतंत्र की असली ताकत व गारंटी है. आपके इस प्रयास में बीएसपी हमेशा आपके साथ खड़ी है.

calenderIcon 08:20 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए मतदान शुरू

उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए मतदान शुरू हुआ. सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों के बाहर कतार में खड़े दिखाई दिए. 


calenderIcon 08:00 (IST)
shareIcon

भाजपा 22+ सीटें जीतेगी: प्रमोद सावंत

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने बताया कि शुभकामनाएं देने के लिए पीएम मोदी ने आज सुबह मुझे फोन किया. मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा 22+ सीटें जीतेगी. 10 वर्षों में भाजपा द्वारा बुनियादी ढांचे का विकास और पीएम मोदी की आत्मनिर्भर दृष्टि से हमें निश्चित रूप से 100 प्रतिशत बहुमत में लाभ होगा. 


calenderIcon 07:54 (IST)
shareIcon

यूपी में फिर से सरकार बनाएगी भाजपा: योगी

यूपी के सीएम और बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा, मुझे विश्वास है कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण के बाद यह परिदृश्य स्पष्ट हो गया है कि भाजपा भारी बहुमत के साथ यूपी में फिर से सरकार बनाएगी. इसमें तनिक भी संदेह नहीं होना चाहिए. 


calenderIcon 07:49 (IST)
shareIcon

शाहजहांपुर और रामपुर की सीट हैं खास

यूपी चुनाव के दूसरे चरण में शाहजहांपुर और रामपुर विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. शाहजहांपुर विधानसभा सीट से वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना नौवीं बार विधानसभा पहुंचने की कोशिश में हैं.रामपुर विधानसभा सीट से रामपुर के सांसद आजम खान चुनावी मैदान में हैं.

calenderIcon 07:45 (IST)
shareIcon

यूपी चुनाव में मतदान को लेकर सीएम योगी का ट्वीट

दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर सीएम योगी ने ट्वीट कर जनता से अपील की. उन्होंने लिखा, भाजपा की डबल इंजन सरकार में गरीबों के 'अपने घर का सपना' साकार हुआ. 'सभी को घर' के लक्ष्य को सिद्ध करते हुए 'PM आवास योजना' से जनपद हाथरस के 8,647 वंचितों को भाजपा सरकार ने 'पक्का आवास' उपलब्ध कराया है. हम अंत्योदय के पथ पर सतत क्रियाशील हैं.

calenderIcon 07:18 (IST)
shareIcon

गोवा के राज्यपाल ने किया मतदान

गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई और उनकी पत्नी रीथा श्रीधरन ने तलेगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 15 पर अपना वोट डाला.


calenderIcon 07:16 (IST)
shareIcon

यूपी और गोवा में मतदान शुरू, उत्तराखंड में सुबह 8 बजे से होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण के साथ गोवा में मतदान शुरू, उत्तराखंड में सुबह 8 बजे से मतदान होगा.


calenderIcon 07:06 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने जनता से की अपील, रिकॉर्ड संख्या में करें मतदान

उत्तराखंड, गोवा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मतदान होगा. मैं उन सभी लोगों से आह्वान करता हूं जो आज मतदान करने के योग्य हैं और रिकॉर्ड संख्या में ऐसा करें और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करें.