पांच राज्यों की विधानसभा चुनावों के परिणाम का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस पार्टी की बढ़त दिखाई दे रही है. राजस्थान में 199 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस आगे है. इन नतीजों से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ काफी खुश हैं.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा, '12 बजे के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मुझे पूरा विश्वास है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.'
ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2018: अशोक गहलोत का दावा, बनेगी कांग्रेस की सरकार, राहुल गांधी तय करेंगे कौन होगा CM
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि 'यह अभी ट्रेंड हैं, मुझे पूरा उम्मीद है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी.'
तेलंगाना के कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने चुनाव रिजल्ट पर कहा कि 'मुझे इस रिजल्ट पर संदेह है. मुझे आशंका है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई है. स्लिप्ट को वीवीपीएटी में गिना जाना चाहिए.'
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है. वहीं मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
Source : News Nation Bureau