विधानसभा चुनाव 2017: BSP तीन राज्यों में अकेले दम पर लड़ेगी चुनाव, मायावती ने कहा किसी से नहीं करेंगे गठबंधन

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
विधानसभा चुनाव 2017: BSP तीन राज्यों में अकेले दम पर लड़ेगी चुनाव,  मायावती ने कहा किसी से नहीं करेंगे गठबंधन

बीएसी सुप्रीमो मायावती ( फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। यूपी की कद्दावर नेता और बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती ने ये साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी यूपी ही नहीं पंजाब और उत्तराखंड में भी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी।

Advertisment

यूपी में सात चरणों में 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी 04 मार्च और 08 मार्च को चुनाव होंगे। चुनाव परिणाम 11 मार्च को आएंगे।

उत्तर प्रदेश में वर्तमान समाजवादी सरकार में आपसी कलह और फूट पड़ने के कारण मायावती को 11 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव में इसका फायदा मिल सकता है।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी।

मायावती साल 2007 से 2012 तक यूपी की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। मायावती अभी पार्टी सुप्रीमो होने के साथ ही अपनी पार्टी की राज्यसभा सांसद भी है।

Source : News Nation Bureau

News in Hindi election commission mayawati BSP Assembly Election 2017
Advertisment