logo-image
Live

Assam Assembly Election Result 2021 Live: हेमंत बिस्वा शर्मा ने जलुकबारी सीट से 5वीं बार जीत हासिल की

आज यानि की रविवार को असम विधानसभा चुनाव 2021 के परिणाम आ रहे है. बता दें कि असम के 126 सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग हुई थी. 29 अप्रैल को आए एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी लगातार दूसरी बार राज्य में सरकार बनाती हुई दिख रही है.

Updated on: 02 May 2021, 12:49 PM

नई दिल्ली:

आज यानि की रविवार को असम विधानसभा चुनाव 2021 के परिणाम आ रहे है. बता दें कि असम के 126 सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग हुई थी. 29 अप्रैल को आए एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी लगातार दूसरी बार राज्य में सरकार बनाती हुई दिख रही है. असम चुनाव में भाजपा और कांगेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. यूपीए गठबंधन सत्तारूढ़ एनडीए के करीब पहुंचता दिख रहा है. टाइम्स नाउ /एबीपी न्यूज-सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार, बहुमत हासिल करने में एनडीए को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि कांग्रेस उसके ठीक नजदीक पहुंचती हुई दिखती है. एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस के नेतृत्व में 10 पार्टियों के महाजोत को 48.8 प्रतिशत और एनडीए को 42.9 प्रतिशत और अन्य को 8.3 प्रतिशत वोट मिलने के आसार हैं.

calenderIcon 17:21 (IST)
shareIcon

हेमंत बिस्वा शर्मा ने असम के जलुकबारी सीट से जीत हासिल कर लिया हैं. इस सीट से वो 5वीं बार जीते हैं. उन्होंने 1,01,911 मतों से जीत दर्ज की है. उनका मुकाबला कांग्रेस के रोमेन चंद्रा बोरठाकुर से था.



 

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

अभी तक वोटों की काउंटिंग चल रही है.  यह स्पष्ट हुआ है कि असम में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. जनता ने मजबूत कदम उठाया है.जनता के सहयोग की वजह से यह सब संभव हो रहा है: असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल  

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

अभी तक वोटों की काउंटिंग चल रही है.  यह स्पष्ट हुआ है कि असम में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. जनता ने मजबूत कदम उठाया है.जनता के सहयोग की वजह से यह सब संभव हो रहा है: असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल  

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

भारतीय जनता पार्टी के नेता हेमंता बिस्वा सरमा जलुकबारी सीट से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के मुताबिक, असम विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर भाजपा, 26 सीटों पर कांग्रेस, 11 सीटों पर ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट और 11 सीटों पर असम गण परिषद आगे चल रही है.

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

असम विधानसभा चुनाव में 62 सीटों पर भाजपा, 25 सीटों पर कांग्रेस और 11 सीटों पर ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी आगे चल रही है.


 


 

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

असम विधानसभा चुनाव में 54 सीटों पर भाजपा, 26 सीटों पर कांग्रेस, 10 सीटों पर ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट और 10 सीटों पर असम गण परिषद आगे चल रही है.

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

हम सरकार बनाएंगे यह स्पष्ट है. जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है. अभी आखिरी गिनती तक इंतजार करना पड़ेगा. अभी ट्रेंड हमारे पक्ष में है: असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल 


 

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

असम में विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

सुबह 10 बजे तक असम में 66 सीटों पर बीजेपी और 29 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त है.

calenderIcon 10:06 (IST)
shareIcon

सुबह 10 बजे तक असम में 66 सीटों पर बीजेपी और 29 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त है.

calenderIcon 09:41 (IST)
shareIcon

असम विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में एक सीट पर बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट और दो सीटों पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है.

calenderIcon 09:14 (IST)
shareIcon

असम के मजुली सीट से सर्बानंद सोनोवाल पीछे चल रहे हैं.

calenderIcon 08:55 (IST)
shareIcon

मतगणना एजेंटों और मतगणना कर्मियों और मीडिया कर्मियों के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. काउंटिंग हॉल में फेस शील्ड, मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट भी उपलब्ध हैं. मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा, फेस मास्क पहनना होगा और चेहरे को ढकना होगा.

calenderIcon 08:54 (IST)
shareIcon

असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नितिन खाडे ने कहा कि मतगणना 50 निर्वाचन जिलों (34 प्रशासनिक जिलों) में हो रही है और मतगणना केंद्रों और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के तीन स्तर हैं.

calenderIcon 08:50 (IST)
shareIcon

8.40AM: असम में शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर है. बीजेपी 7 सीटों पर आगे है तो कांग्रेस 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

calenderIcon 08:32 (IST)
shareIcon

असम में कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है, वोटिंग जारी है.

calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना आज होगी. तस्वीरें गुवाहाटी के एक मतगणना केंद्र की हैं.


calenderIcon 08:17 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू हुई.

calenderIcon 07:09 (IST)
shareIcon

इस चुनावी समर में कांग्रेस ने यूपीए का नेतृत्व किया और एनडीए ने राज्य में विकास का वादा किया. कांग्रेस ने सीएए का विरोध करते हुए राज्य में पांच गारंटी का वादा किया था और एनडीए ने अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर चुनावी लड़ाई लड़ी थी.

calenderIcon 07:09 (IST)
shareIcon

126 सदस्यीय असम विधानसभा में एक त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं जिसमें निर्दलीय और अन्य विधायक निर्णायक साबित हो सकते हैं.

calenderIcon 07:08 (IST)
shareIcon

सर्वे के मुताबिक राहुल गांधी के चाय बागान इलाके में आक्रामक होने के बावजूद यूपीए के नेतृत्व वाले महाजोत को लाभ नहीं मिलेगा, बल्कि वह अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराएगा, निचले असम इलाके में यूपीए में अधिकतम 23 सीटें और एनडीए को 11 सीटें मिलेंगी.

calenderIcon 07:08 (IST)
shareIcon

बोडो लैंड और चाय बागान इलाके में एनडीए को काफी फायदा होने के आसार हैं। सर्वे के मुताबिक एनडीए को बोडो लैंड में 10 सीटें और चाय बागान इलाके में 29 सीटें मिलने के आसार है। ये नतीजे साल 2016 के चुनाव के प्रदर्शन को दोहराने जैसा होगा।