Advertisment

अशोक गहलोत राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री होंगे, सचिन पायलट होंगे डिप्‍टी सीएम | 17 को लेंगे शपथ : सूत्र

केरल से कांग्रेस के सांसद और कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेनुगोपाल ने एक प्रेस वार्ता में घोषणा की कि अशोक गहलोत राज्य के सीएम होंगे और सचिन पायलट राज्य के उपमुख्यमंत्री होंगे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
अशोक गहलोत राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री होंगे, सचिन पायलट होंगे डिप्‍टी सीएम | 17 को लेंगे शपथ : सूत्र

कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर राजस्‍थान के बारे में घोषणा की.

Advertisment

मध्‍य प्रदेश के बाद लगता है कि राजस्‍थान में भी मामला सुलझ गया है. केरल से कांग्रेस के सांसद और कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेनुगोपाल ने शुक्रवार शाम को 4 बजे आयोजित प्रेस वार्ता में घोषणा की कि अशोक गहलोत राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री होंगे और सचिन पायलट राज्य के उपमुख्यमंत्री की जिम्‍मेदारी निभाएंगे. इस बीच राहुल गांधी ने एक तस्‍वीर पोस्‍ट की है, जिसमें वो बीच में दिख रहे हैं और उनके दोनों ओर अशोक गहलोत और सचिन पायलट खड़े हैं. उसमें राहुल गांधी ने लिखा है - The United Colours of Rajasthan. माना जा रहा है कि अशोक गहलोत के नाम पर सचिन पायलट मान गए हैं. उन्‍हें डिप्‍टी सीएम का पद दिया जा सकता है. शुक्रवार शाम 7:30 बजे दोनों नेता राजभवन पहुंचेंगे और सरकार बनाने की दावेदारी करेंगे. 

माना जा रहा है कि वे प्रदेशाध्‍यक्ष पद पर भी बने रहेंगे. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल @INCIndia पर एक ट्वीट कर अशोक गहलोत को मुख्‍यमंत्री और सचिन पायलट (@SachinPilot) को राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री और उपमुख्‍यमंत्री बनने के लिए शुभकामनाएं दी हैं. माना जा रहा है कि 17 दिसंबर को राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत भी शपथ ले सकते हैं. उसी दिन मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ भी शपथ लेने वाले हैं. 

अशोक गहलोत ने साफ कहा कि राज्य में कांग्रेस अपने वादों को पूरा करेगी. किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में राज्य काफी पीछे चली गई. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार द्वारा चलाई गई कई योजनाओं को बंद कर दिया गया जिसकी वजह से लोगों में गुस्सा था.

अशोक गहलोत ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी के आभारी हैं. उन्होंने विधायकों का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सुशासन लाएंगे. उधर, सचिन पायलट ने भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के विधायकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने दावा किया कि 2019 में बेहतर बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.

सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद टोंक जिले में जश्न का माहौल दिखा. कांग्रेस आलाकमान द्वारा घोषणा किए जाने के बाद से ही टोंक में अलग-अलग स्थानों पर पायलट समर्थकों द्वारा आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया.

Ashok Gehlot will be Cm Of Rajasthan and Sachin Pilot Will Be Dy CM
Advertisment
Advertisment
Advertisment