logo-image

ओवैसी ने सीमांचल में बिगाड़ा महागठबंधन का खेल, NDA को मिला लाभ, 11 सीटों पर आगे

बिहार चुनाव का मतगणना जारी है. अभी तक 25 प्रतिशत वोटों की गिनती हो चुकी है. अभी तक रूझानों में एनडीए की बढ़त है.

Updated on: 10 Nov 2020, 02:55 PM

सीमांचल:

बिहार चुनाव का मतगणना जारी है. अभी तक 25 प्रतिशत वोटों की गिनती हो चुकी है. अभी तक रूझानों में एनडीए की बढ़त है. इस चुनाव में AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी की साख दांव पर लगा हुआ है. AIMIM ने बिहार की 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. जिसमें से 14 उम्मीदवार सीमांचल इलाके की सीटों पर हैं. ओवैसी ने बिहार के मुस्लिम बहुल सीमांचल के समीकरण को बदल दिया है.  अभी तक के रुझानों में ओवैसी की पार्टी 3 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि दो सीटों पर दूसरे नंबर पर है. ओवैसी फैक्टर के चलते महागठबंधन का खेल बिगाड़ गया. जबकि एनडीए को इसका लाभ मिलता दिखाई पड़ रहा है. 

सीमांचल की 24 विधानसभा सीटों में से एनडीए को 11 सीटों पर बढ़त नजर आ रही है जबकि महागठबंधन महज पांच सीटों पर आगे चल रहा है. इसके अलावा आठ सीटें अन्य को मिल रही हैं, जिनमें से ओवैसी की पार्टी  AIMIM तीन सीटों पर आगे है. ओवैसी की पार्टी अमौर और कोचाधामन सीट पर आगे चल रही है. हालांकि, कई सीटों पर ओवैसी भले ही जीतते नजर न आ रहे हों, लेकिन उनके प्रदर्शन से महागठबंधन का खेल जरूर बिगड़ता दिखाई दे रहा है.