logo-image

अरविंद केजरीवाल ने किया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

अरविंद केजरीवाल ने अभी हाल ही में वादा किया था कि वे अदालत परिसर में मोहल्ला क्लीनिक बनवाएंगे. केजरीवाल के इस वादे को देखते हुए ही चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है.

Updated on: 30 Jan 2020, 06:25 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में नोटिस भेजा है.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता को अर्पित की श्रद्धांजलि

अरविंद केजरीवाल ने अभी हाल ही में वादा किया था कि वे अदालत परिसर में मोहल्ला क्लीनिक बनवाएंगे. केजरीवाल के इस वादे को देखते हुए ही चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है.

ये भी पढ़ें- BJP सांसद ने केजरीवाल को कहा था 'आतंकवादी', EC के बाहर धरने पर बैठे AAP नेता

आयोग ने केजरीवाल से इस पूरे मामले में 31 जनवरी तक जवाब मांगा है. बता दें कि बीजेपी ने चुनाव आयोग में केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.