/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/21/kejriwal-40.jpg)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने करीब 6 घंटे बाद आखिर अपना नाम नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया है. नामांकन की प्रक्रिया के लिए उन्हें करीब 6 घंटे तक निर्वाचन कार्यालय में इंतजार करना पड़ा. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नामांकन का मंगलवार को आखिरी दिन है.
यह भी पढ़ेंःदोवास सम्मेलन में बोले डोनाल्ड ट्रंप- अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते का दूसरा चरण जल्द, क्योंकि
आखिरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 6 घंटे के लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया. उन्होंने दिल्ली के जामनगर हाउस में नई दिल्ली सीट से पर्चा भरा है. आम आदमी पार्टी (Aap) के संयोजक सीएम केजरीवाल को नामांकन दाखिल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.
Delhi CM and AAP candidate from New Delhi constituency, Arvind Kejriwal leaves from the office of the Returning Officer after filing his nomination for #DelhiElections2020pic.twitter.com/HHwtytm1qD
— ANI (@ANI) January 21, 2020
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, वे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पर्चा दाखिल करने का इंतजार कर रहा हूं, मेरा टोकन नंबर 45 है. यहां पर्चा भरने के लिए कई लोग लाइन में लगे हुए हैं, मुझे बहुत खुशी है कि लोकतंत्र के इस पर्व में कई लोग शिरकत कर रहे हैं. भारी संख्या में नामांकन दाखिल होने की वजह से अरविंद केजरीवाल को इंतजार करना पड़ा.
यह भी पढ़ेंःपश्चिम बंगाल: ममता सरकार भी विधानसभा में CAA के खिलाफ लाएगी प्रस्ताव, जानें कब
इसकी वजह है 30 से ज्यादा वो डीटीसी कर्मचारी हैं जिन्हें साल 2018 में धरना देने के दौरान नौकरी से निकाल दिया गया था. डीटीसी के करीब 250 कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को 2018 में धरने के दौरान निकल दिया गया था. इनमें से 30 ने आज नामांकन दाखिल किया. वे सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
Source : News Nation Bureau