रामलीला मैदान में शपथ लेने वाले अरविंद केजरीवाल दिल्ली के एकमात्र मुख्यमंत्री

अरविंद केजरीवाल दिल्ली के पहले और एकमात्र मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोहों के लिए ऐतिहासिक रामलीला मैदान को प्राथमिकता दी है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
रामलीला मैदान में शपथ लेने वाले अरविंद केजरीवाल दिल्ली के एकमात्र मुख्यमंत्री

अरविंद केजरीवाल के तीसरे शपथग्रहण के लिए तैयार है रामलीला मैदान.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली के पहले और एकमात्र मुख्यमंत्री (Chief Minister) हैं, जिन्होंने अपने शपथ ग्रहण (Oath Ceremony) समारोहों के लिए ऐतिहासिक रामलीला मैदान (Ramleela Maidan) को प्राथमिकता दी है, जबकि उनके पूर्ववर्तियों ने राज निवास (Raj Niwas) में शपथ ली थी. राष्ट्रीय राजधानी में यह जगह वास्तव में केजरीवाल के दिल के करीब है क्योंकि इसी जगह से 2011 में केजरीवाल अन्ना हजारे (Anna Hazare) के इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन में शामिल हुए थे. बाद में यह आंदोलन 2012 में केजरीवाल की राजनीति का प्रवेश द्वार बन गया.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः दिल्ली का ताज आज सजेगा अरविंद केजरीवाल के सिर, 12.15 बजे लेंगे शपथ

रामलीला मैदान में तीसरा शपथ ग्रहण समारोह
दिल्ली में 2013 में चुनाव हुए और केजरीवाल कांग्रेस की मदद से दिल्ली के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने 28 दिसंबर, 2013 को रामलीला मैदान में पहली बार शपथ ली. हालांकि 49 दिनों के बाद केजरीवाल ने 14 फरवरी, 2014 को इस्तीफा दे दिया, 2015 में शहर में फिर से चुनाव हुए और उसी स्थान से एक साल बाद 14 फरवरी, 2015 को उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली. कार्यकाल पूरा करने के बाद, केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में फिर से चुने गए हैं और उसी स्थान से शपथ लेंगे.

यह भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के ये हैं 'सुपर 50' मेहमान, जानें कौन-कौन हैं शामिल

अन्य हस्तियों का भी साक्षी रहा मैदान
केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अलावा, यह जगह प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति और ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रही है. जैसा कि नाम से पता चलता है, यह मैदान रामलीला नाटकों के मंचन के लिए प्रसिद्ध रहा, जिसमें भगवान राम के जीवन लीला का मंचन किया जाता रहा. हालांकि, यह अतीत में कई ऐतिहासिक भाषणों की मेजबानी भी कर चुका है, जिसमें इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय भी शामिल हैं, जिन्होंने 1961 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के साथ यहां से संबोधित किया था.

यह भी पढ़ेंः 'शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को विदेशों से आये पैसे से बिरयानी खिलाई जा रही'

लता मंगेशकर दे चुकी हैं यहां कार्यक्रम
पाश्र्व गायिका लता मंगेशकर ने भारत-चीन युद्ध के बाद यहां प्रस्तुति दी थी. लाल बहादुर शास्त्री ने इस स्थल से 'जय जवान जय किसान' का नारा दिया. आपातकाल के दौरान, मैदान में कई विरोध प्रदर्शन हुए. रामलीला मैदान को शपथ समारोह के लिए चुने जाने पर एक आप नेता ने कहा, 'शहर का आम आदमी हमारी रीढ़ है. वे हमारी ताकत हैं. हमारे लिए शहर के लोगों को अपने महत्वपूर्ण क्षणों में शामिल करना महत्वपूर्ण है. ऐसे में हमें शपथ ग्रहण के लिए बड़ी जगह की जरूरत है और इसलिए रामलीला मैदान सबसे अच्छा है.'

HIGHLIGHTS

  • लगातार तीसरी बार रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे केजरीवाल.
  • उनके पूर्ववर्ती हमेशा राज निवास में लेते रहे मुख्यमंत्री पद की शपथ.
  • प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति और ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रहा मैदान.
Third CM Oath Ceremony delhi cm Raj Niwas Ramleela maidan
      
Advertisment