मुख्यमंत्री बने केजरीवाल, पूरे करने होंगे दिल्ली की जनता से किए ये वादे

रविवार को आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. अब वह मुख्यमंत्री बन चुके हैं तो उनके सामने दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा करने की चुनौती है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
अरविंद केजरीवाल के साथ इन 6 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

मुख्यमंत्री बने केजरीवाल, पूरे करने होंगे जनता से किए ये वादे( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

रविवार को आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. अब वह मुख्यमंत्री बन चुके हैं तो उनके सामने दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा करने की चुनौती है. इन पांच सालों में उनके सामने कई ऐसे वादे भी हैं जिन्हें पूरा करने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा सकता है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपना घोषणा पत्र जारी करने से पहले गारंटी कार्ड जारी किया था. इसमें दिल्ली की जनता से 10 वादे पूरा करने की गारंटी दी गई थी.

Advertisment

1- जगमगाती दिल्ली
इसके तहत दिल्ली की जनता को 24 घंटे बिजली, 200 यूनिट बिजली मुफ्त बिजली मिलती रहेगी. दिल्ली में तारों के जंजाल का अंत और हर घर तक अंडर ग्राउंड केबल से बिजली पहुंचाने की गारंटी दी गई है.

2- हर घर नल का जल
दिल्ली की जनता को 24 घंटे शुद्ध पीने के पानी की सुविधा और हर परिवार को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी की योजना का वादा किया गया है.

3- देश की सबसे बेहतर शिक्षा व्यवस्था
दिल्ली के हर बच्चे के लिए सस्ती और विश्सस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था की गारंटी

4- सस्ता, सुलभ और बेहतरीन इलाज
दिल्ली में हर परिवार को सस्ता और आधुनिक इलाज, मोहल्ला क्लीनिक और आधुनिक अस्पतालों की समुचित सुविधा.

5- सबसे बड़ी और सस्ती यातायात व्यवस्था
यातायात व्यवस्था के तरह दिल्ली में 11 हजार से अधिक बसें और 500 किमी से ज्यादा लंबी मेट्रो लाइन. महिलाओं के अलावा छात्रों को भी बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा.

6- प्रदूषण मुक्त दिल्ली
लोगों को वायु प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए प्रदूषण के स्तर को कम से कम तीन गुना कम करने का लक्ष्य. दिल्ली में 2 करोड़ से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य

7- स्वच्छ एवं चमचमाती दिल्ली
दिल्ली को कूड़े और मलबे से दिलाई जाएगी मुक्ति, साफ सफाई और शहर को सुंदर बनाने की योजनाएं.

8- महिलाओं के लिए सुरक्षित दिल्ली
दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों का विस्तार, स्ट्रीट लाइटों की संख्या बढ़ाकर डार्क जोन किए जाएंगे खत्म, बसों के अलावा मोहल्लों में भी होंगे मार्शल

9- मूलभूत सुविधा युक्त कच्ची कॉलोनियां
दिल्ली की सभी कच्ची कॉलोनियों में रोड, सीवर, पीने का पानी, मोहल्ला क्लीनिक और सीसीटीवी की सुविधा.

10- जहां झुग्गी वहीं मकान
दिल्ली के हर झुग्गीवासी को सम्मानपूर्ण जीवन देने के लिए दिया जाएगा पक्का मकान.

आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र में थे ये वादे

1. दिल्ली जन लोकपाल बिल

2. दिल्ली स्वराज बिल

3. राशन की डोर स्टेप डिलीवरी

4.10 लाख बुजुर्गों को तीर्थयात्रा

5. स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम

6.युवाओं के लिए स्पोकन इंग्लिश को बढ़ावा

7. मेट्रो नेटवर्क बढ़ाने की बात

8. यमुना रिवर साइड विकास

9. दिल्ली में वर्ल्ड क्लास सड़कें

10. नए सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति

11. सफाई कर्मचारी की मृत्यु पर 1 करोड़ का मुआवजा

12. रोड रेज खत्म करने का वादा

13. दिल्ली में सीलिंग से सुरक्षा

14. बाजार और उद्योगिक क्षेत्रों का विकास

15. दिल्ली में सर्किल रेट का युक्तिकरण

16. पुराने वैट मामले की एमनेस्टी स्कीम

17. दिल्ली में 24X7 बाजार ओपन

18. अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएंगे

19. पुनर्वास कॉलोनियों के लिए मालिकाना हक

20. अनधिकृत कॉलोनियों का नियमतीकरण और रजिस्ट्री

21. ओबीसी प्रमाणपत्र के लिए मानदंड सरल

22. भोजपुरी भाषा को मान्यता

23. 1984 सिख विरोधी नरसंहार पीड़ितों के लिए न्याय

24. संविदा कर्मचारियों को नियमित करना

25. किसानों के हक में भूमि सुधार अधिनियम में संशोधन

26. फसल नुकसान पर किसानों को 50 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा जारी

27. रेहड़ी पटरी संचालकों को कानूनी संरक्षण

28. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा

Source : Kuldeep Singh

arvind kejriwal oath ceremony Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal
      
Advertisment