/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/26/arband-hoogly-32.jpg)
आरामबाग विधानसभा सीट का क्या है समीकरण( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )
आरामबाग विधानसभा सीट (Arambag Assembly seat) की कमान ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (AITC) के पास है. कृष्ण चन्द्र संतरा इस सीट की बागडोर संभाल रहे हैं. साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में कृष्ण चंद्र संतरा ने सीपीएम के असित मलिक को हराया था. कृष्ण चंद्र संतरा को 107579 (53.87%) वोट मिले. वहीं, असित मलिक को 71122 (35.61%) लोगों ने वोट दिया. आरामबाग को अरम्बघ भी कहा जाता है.
मतदाता की संख्या
आरामबाग सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. इस सीट पर मतदाता की जनसंख्या 232765 है. जिसमें पुरूष मतदाता 51.43 फीसदी है. वहीं महिला मतदाता 48.57 फीसदी है. साल 2016 के चुनाव में 199760 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया था. 85 प्रतिशत लोगों ने इस चुनाव में वोट दिए थे. 290 पोलिंग बूथ बनाए गए थे.
कब किस पार्टी ने इस सीट की कमान संभाली
1969-1972- प्रफुल्ल चंद्र सेन -कांग्रेस
1977- अजय कुमार देव- जनता पार्टी
1982- अब्दुल मन्नान- कांग्रेस
1987- 1991 - बेनोदा एस- सीपीएम
1996-200- बिनॉय दत्ता- सीपीएम
2011- कृष्ण चन्द्र संतरा- टीएमसी
2016- कृष्ण चन्द्र संतरा-टीएमसी
Source : News Nation Bureau