logo-image

Jharkhand Poll: अमित शाह बोले- मोदी जी ने एक जाति देखी है वो है गरीबी, लेकिन विपक्षी दल सिर्फ...

Jharkhand Poll: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर हमला बोला है.

Updated on: 28 Nov 2019, 02:01 PM

चतरा:

Jharkhand Poll: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर हमला बोला है. झारखंड के चतरा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि हेमंत बाबू, जब झारखंड के युवा अलग झारखंड के लिए लड़ रहे थे, अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे थे, अपने प्राणों का बलिदान दे रहे थे तो ये कांग्रेस का क्या कर रही थी. उन्होंने कहा कि झारखंड की रचना तब हुई, जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी और श्रद्धेय अटल जी प्रधानमंत्री बने. उन्होंने कहा कि अटल जी ने झारखंड को बनाया और नरेंद्र मोदी व रघुवर दास जी ने झारखंड को संवारने का काम किया है.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: जानिए भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र की 10 बड़ी बातें

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'ये कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकारें जब-जब बनीं, इतिहास गवाह है करोड़ों-करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है. मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं, मोदी जी व रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड में एक आना पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप भाजपा पर नहीं है. जब आप वोट डालने जाइएगा तो याद रखिएगा कि आपका वोट किसी को विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं है. आपका वोट झारखंड को किस दिशा में ले जाना है, प्रगति के रास्ते पर ले जाना है या भ्रष्टाचार के रास्ते पर, इसके लिए है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह अमित शाह ने भी झारखंड में नक्सलवाद को लगाम लगाने का दावा किया. उन्होंने कहा, 'ये नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्र है. आप बताइए कि कमल फूल की सरकार आने से पहले शाम को बारात ले जा सकते थे क्या? क्या शाम को बिटिया की शादी करा सकते थे क्या? आज डंके की चोट पर रात को 12 बजे भी बारात लेकर जाइए, किसी नक्सली की हिम्मत नहीं है कि कुछ गड़बड़ कर सके.' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब-जब कांग्रेस की सरकार रही, तब झारखंड की स्थापना नहीं हो सकी. जबकि कई युवा शहीद हुए, कई लोगों ने अपना जीवन लगा दिया था.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: इस बार बीजेपी और विपक्षी गठबंधन में होगी कड़ी टक्कर- सर्वेक्षण

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया है. झारखंड में हमने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि दोबारा आप पूर्ण बहुमत की सरकार बनाइए. हम सबसे पहला काम एक कमेटी बनाकर ओबीसी समाज को ज्यादा से ज्यादा आरक्षण मिले, इस दिशा में करेंगे. 70 साल तक कांग्रेस की सरकार चली, लेकिन उन्होंने OBC समाज को संवैधानिक सम्मान नहीं दिया. 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार बनी और हमारी सरकार ने 5 साल के अंदर ही OBC समाज को संवैधानिक सम्मान देने का काम किया.'

उन्होंने कहा कि समग्र झारखंड के विकास के लिए बीजेपी की सरकार ने ढेर सारे काम किए हैं. चतरा जिले में 120 किमी लंबे चतरा- सिमरिया-हजारीबाग-बिशनगढ़-भगोदर मार्ग के चौड़ीकरण का काम, सिर्फ चतरा में 4 पुलों का निर्माण बीजेपी की सरकार ने किया है. सिर्फ चतरा विधानसभा में करीब 73,178 शौचालय बनाने का काम बीजेपी सरकार ने किया, आयुष्मान भारत योजना के तहत 1,91,271 लोगों को स्वास्थ्य बीमा दिया, इनका 5 लाख रुपये तक का बीमारी का खर्चा भाजपा की सरकार उठाने वाली है.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: पीएम मोदी बोले- झारखंड में बीजेपी की अगुवाई में फिर से मजबूत सरकार बनना जरूरी

रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस और झामुमो वाले जाति की बात करेंगे, जात-पात की बात के आधार पर वोट मांगने का काम करेंगे. हमने कोई जाति नहीं देखी, मोदी जी ने एक ही जाति देखी है वो है गरीब. जो गरीब है उसके घर में सीधा फायदा पहुंचे इसका प्रयास भाजपा सरकार कर रही है. दलितों व आदिवासियों का आरक्षण कम किए बिना ओबीसी समाज को अधिक से अधिक आरक्षण देने का काम, यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार करने वाली है.'

यह वीडियो देखेंः