Advertisment

बीजेपी बनाएगी दिल्ली में सरकार, 45 से ज्यादा सीट पर होगा कब्जा, अमित शाह का दावा

अमित शाह ने कहा कि 11फरवरी को भाजपा दिल्ली में 45 से अधिक सीट जीत कर सरकार बनाने जा रही है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
बीजेपी बनाएगी दिल्ली में सरकार, 45 से ज्यादा सीट पर होगा कब्जा, अमित शाह का दावा

अमित शाह( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

8 फरवरी को दिल्ली के लोग वोट डालने जाएंगे. वो अपने पसंद के उम्मीदवारों पर मुहर लगाएंगे...लेकिन जीत किसकी होगी इसका पता तो 11 फरवरी को ही चल पाएगा जब ईवीएम खुलेगी और वोटों की गिनती होगी. लेकिन इससे पहले अमित शाह ने बीजेपी की जीत का दावा किया है.

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)ने ट्वीट करके कहा, 'चुनाव के दौरान दिल्ली की जनता से संवाद करने का मौका मिला. झूठे वादे, तुष्टिकरण और अराजकता से त्रस्त दिल्ली को अब विकास चाहिए.'

शाह ने विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा, 'दिल्ली में भाजपा के लिए जो समर्थन देखा है उससे ये साफ है कि 11फरवरी को भाजपा दिल्ली में 45 से अधिक सीट जीत कर सरकार बनाने जा रही है.'

इससे पहले बुधवार को भी अमित शाह ने कोंडली में सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि चुनाव नतीजे सबको चौंका देंगे. उन्होंने केजरीवाल और कांग्रेस पर वार करते हुए कहा था कि उन्होंने अपनी ''वोटबैंक'' की राजनीति के डर से संशोधित नागरिकता कानून, अयोध्या में राम मंदिर और अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने जैसे मुद्दों पर भाजपा का विरोध किया.

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर आज अलग ही मूड में थे पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा में दिया गया पूरा भाषण यहां पढ़ें

शाह ने कहा कि दिल्ली का चुनाव दो दलों के बीच का चुनाव नहीं है. आपको दो विचारधाराओं शाहीन बाग का समर्थन करने वाले राहुल बाबा और केजरीवाल एंड कंपनी या फिर देश को सुरक्षित बनाने वाले मोदी में से एक को चुनना है. मुझे पता है कि 11 फरवरी को नतीजे सबको चौंका देंगे.

amit shah delhi assembly election 2020 BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment