मध्यप्रदेश में आज और कल रहेंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकर्ताओं को देंगे बूथ जीतने का मंत्र

मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 14 एवं 15 अक्टूबर को प्रदेश के प्रवास पर आ रहे रहे हैं. वह होशंगाबाद, सतना, रीवा, डिण्डौरी और जबलपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 14 एवं 15 अक्टूबर को प्रदेश के प्रवास पर आ रहे रहे हैं. वह होशंगाबाद, सतना, रीवा, डिण्डौरी और जबलपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में आज और कल रहेंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकर्ताओं को देंगे बूथ जीतने का मंत्र

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 14 एवं 15 अक्टूबर को प्रदेश के प्रवास पर आ रहे रहे हैं. वह होशंगाबाद, सतना, रीवा, डिण्डौरी और जबलपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 14 अक्टूबर को दोपहर 1.15 बजे दिल्ली से विमान सेवा द्वारा भोपाल पहुंचेगे. इसके बाद वह 3.45 बजे हेलिकाप्टर द्वारा भोपाल से होशंगाबाद के लिए रवाना होंगे. वह 4.10 बजे गुप्ता ग्राउण्ड में भोपाल एवं होशंगाबाद के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद शाह 5.30 बजे हेलिकाप्टर द्वारा होशंगाबाद से राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वह कार द्वारा 6.30 बजे भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर भोपाल जायेंगे.

Advertisment

अगले दिन यानी 15 अक्टूबर को प्रातः 9.15 बजे प्रदेश कार्यालय से राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचकर विमान द्वारा 10.30 बजे खजुराहो पहुंचेंगे. खजुराहो से हेलिकाप्टर द्वारा 11.30 बजे बीटीआई ग्राउंड, सतना पहुंचकर कमल शक्ति संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे. शाह 12.20 बजे सतना से हेलिकाप्टर द्वारा 1.05 बजे एसएएफ ग्राउंड रीवा पहुंचकर कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. वह रीवा से हेलिकाप्टर द्वारा 3.30 बजे उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड डिंडौरी पहुंचकर जनजातीय सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद 5.45 बजे डिंडौरी से हेलिकाप्टर द्वारा जबलपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे. शाम 6.45 बजे वेटनरी कालेज ग्राउंड, सिविल लाइन, जबलपुर संभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के पश्चात् जबलपुर से 8.30 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर 15 और 16 अक्टूबर को मध्य प्रदेश आएंगे. राहुल अपनी इस यात्रा के दौरान ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे और फिर इसके बाद वह रोड शो में भी हिस्सा लेंगे. कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष 15 अक्टूबर को विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचेंगे. वह हेलीकॉप्टर से दतिया जाएंगे, जहां मां पीताम्बरापीठ के दर्शन करेंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

Source : News Nation Bureau

Assembly Election अमित शाह National President madhya-pradesh booth BJP भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मी amit shah
Advertisment