बंगाल में बोले अमित शाह- ममता दीदी नंदीग्राम हारने वाली हैं, BJP 200 से...

West Bengal Assembly Election : पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) जोर-शोर जुटी है. दो चरण की वोटिंग होने के बाद दोनों पार्टियां जीत का दांवा कर रही है, लेकिन विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 2 मई को आएगा.

author-image
Deepak Pandey
New Update
amit shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)( Photo Credit : ANI)

West Bengal Assembly Election : पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) जोर-शोर जुटी है. दो चरण की वोटिंग होने के बाद दोनों पार्टियां जीत का दांवा कर रही है, लेकिन विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 2 मई को आएगा. इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में रोड शो किया. इस रोड में भारी भीड़ जुटी थी. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर निशाना साधा है.

Advertisment

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता दीदी (Mamata Didi) नंदीग्राम हारने वाली हैं और पश्चिम बंगाल में बीजेपी (BJP) 200 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी. दीदी के गुंडे नंदीग्राम में कुछ नहीं कर सके, वे यहां क्या कर सकते हैं.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बोले- EVM-EVM चिल्ला रहीं ममता और कांग्रेस

कोलकाता में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की है. इस दौरान बीजेपी ने चुनाव आयोग के सामने तीन-चार महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले तृणमूल कांग्रेस और संयुक्त मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल ने भी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा था. 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, मुख्तार अब्बास नकवी, अनिल बलूनी समेत भाजपा के नेताओं ने आज चुनाव आयोग से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आयोग के समक्ष बंगाल चुनाव को लेकर कई अहम मुद्दे उठाए हैं. चुनाव आयोग से मिलने बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पहली बार देखा कि एक सीएम पोलिंग बूथ के अंदर धरना करती हैं, पत्रकारवार्ता करती हैं और उनके समर्थक पोलिंग बूथ के बाहर पत्थरबाजी करते हैं. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को फोटो और सबकुछ दिए हैं. लोकतंत्र का इससे ज्यादा अपमान और क्या हो सकता है. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. लोगों को डराने की कोशिश की गई है. उन पर मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट को लेकर कार्रवाई होनी चाहिए. डायमंड हार्बर में भाजपा के उम्मीदवार पर हमला हुआ है, वहां पर अशांति फैलाने की कोशिश हो रही है, वो हार रही हैं, उसकी बौखलाहट है.

Source : News Nation Bureau

west-bengal-elections-2021 amit shah cm-mamata-banerjee home-minister
      
Advertisment