अमीषा पटेल ने LJP उम्मीदवार पर लगाए संगीन आरोप, कहा- मेरा रेप हो सकता था

बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल (Amisha Patel) ने बिहार के औरंगाबाद जिला में लोजपा प्रत्याशी के समर्थन में ओबरा-दाउदनगर में रोड शो किया था. इसके बाद अब उनका एक ऑडियो वायरल हुआ है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
ameesha patel

बॉलीवुड अभिनेत्री अनीषा पटेल( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के ऑडियो और वीडियो सामने आ रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड अबिनेत्री अनीषा पटेल का कथित ऑडियो सामने आया है. इस ऑडियो में बोलनी वाली महिला खुद को बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अमीषा पटेल (Amisha Patel) बता रही है. उन्‍होंने कहा कि उनके साथ रेप भी हो सकता था. न्यूज नेशन ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

Advertisment

क्या है मामला
26 अक्टूबर को फिल्म स्टार अमीषा पटेल औरंगबाद के ओबरा विधानसभा से LJP उम्मीदवार डॉ प्रकाश चंद्रा के समर्थन में प्रचार के लिए आई थीं. अमीषा पटेल ने सोमवार को ओबरा से लोजपा के प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्रा के समर्थन में सनरूफ कार से रोड शो भी किया था. इस दौरान कई जगहों पर पुष्प वर्षा करते हुए अमीषा पटेल और डॉ प्रकाश चंद्रा का स्वागत किया गया था. ऑडियो में अमीषा पटेल का कहना है कि उम्मीदवार डॉ प्रकाश चंद्रा एक नम्बर के झूठे, ब्लैकमेलर और गंदे इंसान हैं. उन्होंने प्रचार के दौरान मुझे तंग करने और परेशान करने की कोशिश की.

'पूरी रात सो नहीं पाई'
अमीषा पटेल ने कहा कि बिहार में आने का उनका अनुभव काफी डरावना रहा. उन्होंने कहा कि मेरे साथ रेप भी हो सकता था. हादसे के बाद ना तो मैं ठीक से सो पाई और ना ही कुछ खा पाई. मैं इतना डर गई थी कि सुबह ही मुंबई के लिए फ्लाइट ली और अपने पैसे से ही वापस लौट गई. अनीषा ने प्रकाश चंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझसे कहा गया कि गांव में अकेले छोड़ दूंगा तो मर जाओगी. अमीषा पटेल ने कहा कि मुझे 2 बजे की फ्लाइट भी नहीं पकड़ने दी गई. यह वीडियो तेजी से वायरस हो रहा है. 

Source : News Nation Bureau

ljp Bihar Election 2020 Amisha Patel
      
Advertisment