Advertisment

गड्ढों में उछली वैन में लगी आग, जिंदा जल गया कार सवार, अन्य दो लापता

पन्‍ना जिला मुख्‍यालय से महज 15 कि.मी दूर अजयगढ़ घाटी में एक चलती मारूति वैन सडक के गड्ढों में अनियंत्रित होकर उछली और घाटी की दीवार से टकरा गई. इस टक्‍क्‍र के बाद वैन में धू-धू कर जल उठी. वैन में पांच लोगों के सवार होने की आशंका जताई जा रहीं है, गाड़ी के अंदर एक व्यक्ति की जलकर हुई मौत हो गई. मारुति में सवार दो बुरी तरह से झुलस चुके हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
गड्ढों में उछली वैन में लगी आग, जिंदा जल गया कार सवार, अन्य दो लापता

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

पन्‍ना जिला मुख्‍यालय से महज 15 कि.मी दूर अजयगढ़ घाटी में एक चलती मारूति वैन सडक के गड्ढों में अनियंत्रित होकर उछली और घाटी की दीवार से टकरा गई. इस टक्‍क्‍र के बाद वैन में धू-धू कर जल उठी. वैन में पांच लोगों के सवार होने की आशंका जताई जा रहीं है, गाड़ी के अंदर एक व्यक्ति की जलकर हुई मौत हो गई. मारुति में सवार दो बुरी तरह से झुलस चुके हैं.

मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच कर आग में काबू पाया गया मारुति वैन गैस किट लगी हुई थी और गड्ढों में गिरने के कारण तेज रफ्तार होने से अनियंत्रित हो गई और गाड़ी में आग लगने से यह दर्दनाक हादसा घट गया. मौके पर पहुंची पन्ना पुलिस ने तत्काल यातायात व्यवस्था को लेकर कोई और बड़ी घटना ना घटे तुरंत व्यवस्था बनाकर दो अन्य साथियों की जांच शुरू कर दी साथ ही यह गाड़ी कहां की है और गाड़ी के अंदर जो जला व्यक्ति कौन है इसका पता नहीं चल पाया है.

Source : News Nation Bureau

Fire aag two missing alive burnt car burnt
Advertisment
Advertisment
Advertisment