कांग्रेस ने जारी की स्‍टार प्रचारकों की सूची, दिग्विजय सिंह का नाम गायब

छत्‍तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने अपने स्‍टार प्रचारकों की सुची जारी कर दी है. इस सूची में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह जैसे दिग्‍गजों के नाम तो हैं ही साथ में मोतीलाल बोरा, कुमारी शैलजा, भूपेश बघेल भी शािमल हैं. और कौन-कौन हैं इस लिस्‍ट में यहां देखें.

छत्‍तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने अपने स्‍टार प्रचारकों की सुची जारी कर दी है. इस सूची में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह जैसे दिग्‍गजों के नाम तो हैं ही साथ में मोतीलाल बोरा, कुमारी शैलजा, भूपेश बघेल भी शािमल हैं. और कौन-कौन हैं इस लिस्‍ट में यहां देखें.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
कांग्रेस ने जारी की स्‍टार प्रचारकों की सूची, दिग्विजय सिंह का नाम गायब

छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस ने जारी की स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट

छत्‍तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने अपने स्‍टार प्रचारकों की सुची जारी कर दी है. इस सूची में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह जैसे दिग्‍गजों के नाम तो हैं ही साथ में  मोतीलाल बोरा, कुमारी शैलजा, भूपेश बघेल भी शामिल हैं. कांग्रेस ने जो सूची चुनाव आयोग को सौंपी है उसमें इनके अलावा सुशील कुमार शिंदे, अशोक गहलोत , गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, पीएल पुनिया, मुकुल वासनिक, ताम्रध्वज साहू, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैप्टन अमरिंदर सिंह ,राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, अशोक चौहान, रणदीप, सुरजेवाला, नवजोत सिंह सिद्धू, शक्ति सिंह गोहिल, श्रीमती आशा कुमारी, प्रदीप जैन आदित्य, श्रीप्रकाश जायसवाल भी वोटरों को लुभाने के लिए छत्‍तीसगढ़ आएंगे.

Advertisment

इनके अलावा अखिलेश प्रताप सिंह, मोहम्मद अजहरुद्दीन, भूपेश बघेल, डॉ चरणदास महंत, डॉ चंदन यादव, डॉ अरुण उरांव, हरनाम सिंह, भक्त चरण दास, सुष्मिता देव, शर्मिष्ठा मुखर्जी, रागिनी नायक, नदीम जावेद, अरविंद नेताम, डॉ शिव डहरिया और श्रीमती छाया वर्मा के साथ 40 लोग छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से चुनाव प्रचार करेंगे.

यह है लिस्‍ट

वहीं,  छत्‍तीसगढ़ में टिकट की आस में बैठे बीजेपी नेताओं को अभी दो दिन और इंतजार करना पड़ सकता है. प्रदेश बीजेपी चुनाव समिति की बैठक के बाद मुख्‍यमंत्री रमन सिंह ने बताया कि अधिकांश जगहों में सिंगल नाम की सहमति बन गई है. 18 को हम लोग दिल्ली जाएंगे. 19 या 20 अक्‍टूबर को प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनावः पहले चरण की 18 सीटों के लिए अधिसूचना जारी

मंगलवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश बीजेपी के चुनाव समिति की बैठक खत्म होने के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने बताया कि काफी लंबी बैठक हुई. करीब करीब 90 विधानसभाओं के लिए अलग-अलग चर्चा हुई है, समिति के सदस्यों ने एक-एक विषय पर बात किया. अलग अलग विधानसभा में पर्यवेक्षक गए थे .पर्यवेक्षकों ने भी वहां के कार्यकर्ताओं ने भी वहां के कार्यकर्ताओं ने भी वोट दिए हैं, उनको भी सामने रखा गया है .सीएम ने बताया कि 90 विधानसभाओं के लिए पैनल बनाकर दिल्ली को भेजने के लिए तय कर लिया गया है. पैनल को दिल्ली के चुनाव समिति में भेजा जाएगा.उम्मीद कर रहे हैं 70 या 75 नाम 19 या 20 को घोषित कर दी जाएंगे.

Source : News Nation Bureau

BJP congress chhattisgarh MP Raman Singh Ajit Jogi Mayavati all news Assebly election
Advertisment