logo-image

केरल चुनाव : अलाप्पुझा में 2011 से माकपा का दबदबा, इस बार जीत की हैट्रिक का मौका

केरल विधानसभा चुनाव 2021 (Kerala Assembly Elections 2021) : अलाप्पुझा विधानसभा सीट केरल के 140 राज्य विधानसभा निर्वाचन सीटों में से एक है, जो अलापुझा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है.

Updated on: 26 Mar 2021, 04:36 PM

highlights

  • अलाप्पुझा सीट पर सियासी घमासान
  • इस सीट पर अभी माकपा का कब्जा
  • इस बार चुनावी जंग काफी दिलचस्प

तिरुवनंतपुरम:

केरल विधानसभा चुनाव 2021 (Kerala Assembly Elections 2021) : अलाप्पुझा विधानसभा सीट केरल के 140 राज्य विधानसभा निर्वाचन सीटों में से एक है, जो अलापुझा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ साथ यहां प्रचार अभियान जोरों पर हैं. अलाप्पुझा विधानसभा सीट पर फिलहाल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (माकपा) का कब्जा है. लगातार दो बार से माकपा इस क्षेत्र का नेतृत्व कर रही है. इस बार उसके पास यहां से जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है. फिलहाल यहां से माकपा के टीएम थॉमस इसाक मौजूदा विधायक हैं. आपको बता दें कि केरल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए सियासी घमासान मचा हुआ है. केरल की 140 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके बाद 2 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : केरल चुनाव: चेरथला में 2006 से CPI का दबदबा, क्या इस बार मिल पाएगी जीत? 

अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2016 में इस निर्वाचन क्षेत्र में माकपा ने जीत हासिल की. माकपा ने यहां से टीएम थॉमस इसाक को उम्मीदवार बनाया, जो चुनाव जीतने में कामयाब रहे. टीएम थॉमस इसाक ने इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार लाली विंसेंट को 31,032 मतों के अंतर से हराया था. टीएम थॉमस इसाक को 81,197 वोट मिले थे, जबकि लाली विंसेंट के पक्ष में 52,179 वोट पड़े थे. वहीं 18,214 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार रंजीथ श्रीनिवास तीसरे स्थान पर रहे थे.

इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में भी माकपा ने यहां से जीत हासिल की थी. माकपा के उम्मीदवार के रूप में टीएम थॉमस इसाक ने 16,342 वोटों के अंतर से कांग्रेस के उम्मीदवार पीजे मैथ्यू को हराया था. टीएम थॉमस इसाक को 75,857 मतदाताओं ने वोट दिया था, जबकि पीजे मैथ्यू के पक्ष में 59,515 वोट पड़े थे. वहीं 3,450 वोटों के साथ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कोट्टारम उन्नीकृष्णन तीसरे स्थान पर रहे थे.

यह भी पढ़ें : केरल चुनाव : 2016 में कांग्रेस के गढ़ त्रिशूर में भाकपा ने लगाई सेंध, क्या फिर कर पाएगी वापसी?

अलाप्पुझा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 1,93,148 वोटर्स हैं. इनमें से 93,033 पुरुष मतदाता हैं तो 1,00,115 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां कुल 80.4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.