अखिलेश का पलटवार, बोले तार पकड़ कर दिखाएं पीएम, फिर चलेगा पता बिजली आती है या नहीं

गोरखपुर में हमने एम्स के लिए सबसे क़ीमती ज़मीन दी है।

गोरखपुर में हमने एम्स के लिए सबसे क़ीमती ज़मीन दी है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अखिलेश का पलटवार, बोले तार पकड़ कर दिखाएं पीएम, फिर चलेगा पता बिजली आती है या नहीं

ANI

यूपी चुनाव के दौरान पीएम मोदी के हमले को लेकर रविवार शाम अखिलेश यादव ने पलटवार किया। अखिलेश यादव ने पीएम के यूपी में बिजली नहीं दिये जाने वाले बयान पर तंज़ करते हुए कहा, 'वो कहते हैं कि गोरखपुर में बिजली नहीं आती है, मैं कहता हूं कि वहां का कोई बिजली का तार पकड़ कर दिखा दें।'

Advertisment

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी केंद्र सरकार की उपलब्धि तो नहीं बता रही लेकिन बार-बार सपा सरकार पर आरोप लगा रही है। ऐसे में ये जानना ज़रूरी है कि सपा सरकार ने यूपी के विकास के लिए क्या किया है।

अखिलेश ने पूर्वांचल एक्सप्रेस का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में यह उत्तर प्रदेश की तरक्की का रास्ता खोलेगा। अखिलेश ने कहा, 'गोरखपुर में हमने एम्स के लिए सबसे क़ीमती ज़मीन दी है जो फ़िलहाल क़ानूनी विवाद में फंस गया है।' 

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ का बयान,'मुस्लिमों का हमसे ना जुड़ना दुर्भाग्यपूर्ण'

समाजवादी एंबुलेंस पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि समाजवादी एंबुलेंस से करीब दो करोड़ लोगों तकद मदद पहुंची है। अखिलेश यादव ने जाति के आधार पर लैपटॉप बांटे जाने और विद्याधन दिए जाने के आरोपों को खारिज करते हुए शीर्ष 10-10 छात्र एवं छात्राओं के नाम पढ़े। 

अखिलेश ने पूछा, 'इन छात्र एवं छात्राओं की सूची को देखकर कैसे कहा जा सकता है, लैपटॉप बांटे जाने और विद्याधन में भेदभाव किया गया।'

और पढ़ें: मोदी पर डिंपल का निशाना, कहा यूपी को बदनाम न करें प्रधानमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम एक्सप्रेस-वे को आगरा से लखनऊ तक लाए, गाजीपुर तक ले जाएंगे। देवरिया-गोरखपुर फोर लेन बन गई। हम कहते हैं काम, उपलब्धियों की बहस होनी चाहिए। पीएम मोदी इसपर जहां बहस करना चाहें, मैं तैयार हूं। फिर चाहे वह गंगा मैया के पास हो या फिर खजांची वाली जगह।

और पढ़ें:  संवेदनशील जिलो में सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च, 11 जिलों के 51 सीटों के लिए डाले जायेंगे वोट

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Akhilesh Yadav UP Polls
      
Advertisment