अखिलेश का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा समाजवादी पार्टी रमजान और दिवाली में भेद नहीं करती

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक चुनावी रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्मशान और कब्रिस्तान पर दिए बयान पर पलटवार किया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक चुनावी रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्मशान और कब्रिस्तान पर दिए बयान पर पलटवार किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अखिलेश का पीएम  मोदी पर पलटवार, कहा समाजवादी पार्टी रमजान और दिवाली में भेद नहीं करती

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक चुनावी रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्मशान और कब्रिस्तान पर दिए बयान पर पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने फैजाबादी की रैली में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा समाजवादी लोग रमजान और दिवाली में भेद नहीं करते।

Advertisment

अखिलेश ने कहा हम विकास की बात करते हैं और बीजेपी वाले श्मशान और कब्रिस्तान की बात कर रहे हैं। 24 घंटे बिजली का दावा करते हुए अखिलेश ने कहा कि मोदी गंगा और सरयू नदी की कसम खाकर बताएं कि वाराणसी को 24 घंटे बिजली मिल रही है या नहीं?

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के मणिपुर दौरे के विरोध में उग्रवादी संगठनों ने किया बंद का ऐलान

अखिलेश ने जनसभा में उमड़ी भीड़ से कहा, 'हम यूपी में सरकार बनाना चाहते हैं, इसलिए हम आप लोगों से अपील करने आए हैं कि यहां के प्रत्याशी को जिताएं।'

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले, सीएम अखिलेश के चेहरे से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में चार चरणों के दौरान क्या हुआ है

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर अखिलेश ने कहा, 'अब साइकिल के हैंडल पर हाथ आ गया है तो यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।'

IANS इनपुट के साथ

Source : News Nation Bureau

up assembly election 2017 narender modi ' Akhilesh Yadav
Advertisment