यूपी विधानसभा चुनाव 2017: अखिलेश ने मोदी पर साधा निशाना, 15 हजार ही लोगों के खाते में डलवा दें पीएम

अखिलेश यादव ने कहा कि वह 15 लाख रुपये नहीं तो कम से कम 15 हजार रुपये ही लोगों के खाते में डलवा दें।

अखिलेश यादव ने कहा कि वह 15 लाख रुपये नहीं तो कम से कम 15 हजार रुपये ही लोगों के खाते में डलवा दें।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूपी विधानसभा चुनाव 2017: अखिलेश ने मोदी पर साधा निशाना, 15 हजार ही लोगों के खाते में डलवा दें पीएम

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी पर करारा हमला बोलेत हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वह 15 लाख रुपये नहीं तो कम से कम 15 हजार रुपये ही लोगों के खाते में डलवा दें। आगरा के बाह में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।

Advertisment

उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, "अब तो किसी के पास 500 और 1000 रुपये के नोट नहीं बचे हैं। पूरे देश का पैसा आपके पास है। 15 लाख नहीं, तो कम से कम 15 हजार रुपये ही लोगों के खाते में डलवा दीजिए।"

मोदी के 'अच्छे दिन' लाने के वादे का उपहास करते हुए उन्होंने लोगों से पूछा, "किसी ने अच्छे दिन देखे हैं तो बताएं।" उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली आपूर्ति की स्थिति में पहले से सुधार हुआ है।

इसे भी पढ़ेंः लोक दल पार्टी के स्टार प्रचारकों में मुलायम का नाम सबसे ऊपर

प्रदेश में विकास करने वाली सपा सरकार की सत्ता में वापसी से ही उत्तर प्रदेश का पिछड़ापन दूर होगा। आगरा के बाह क्षेत्र का विकास करना उनकी सरकार की प्राथमिकता होगी।

इसे भी पढ़ेंः आरएलडी नेता जयंत चौधरी का दावा, गठबंधन के लिए रोए थे मुलायम सिंह

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Akhilesh Yadav
Advertisment