उत्तर प्रदेश चुनाव 2017: सीएम अखिलेश यादव मंगलवार को सुल्तानपुर से करेंगे चुनावी रैली की शुरुआत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बतौर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुल्तानपुर से मंगलवार को चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बतौर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुल्तानपुर से मंगलवार को चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश चुनाव 2017: सीएम अखिलेश यादव मंगलवार को सुल्तानपुर से करेंगे चुनावी रैली की शुरुआत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बतौर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुल्तानपुर से मंगलवार को चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। समाजवादी पार्टी में पिता-बेटे के बीच हुई उठापटक में जीत मिलने के बाद पहली बार अखिलेश यादव चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे।

Advertisment

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के मुताबिक सीएम अखिलेश यादव सुल्तानपुर में एक रैली कर पार्टी के चुनाव प्रचार को आधिकारिक तौर पर शुरू करेंगे।

सुल्तानपुर में 5 वें चरण में 27 फरवरी को वोटिंग होनी है लेकिन फिर भी अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार की शुरुआत के लिए सुल्तानपुर को ही चुना है।

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव 2017: अखिलेश ने मुलायम के साथ फेसबुक पर फोटो डाली, तो क्या सपा में सब ठीक है?

पहले और दूसरे चरण में जिन जगहों पर चुनाव होने वाले हैं उसको छोड़कर अखिलेश पांचवे चरण में वोटिंग होने वाली जगह से प्रचार की शुरुआत क्यों करेंगे इसपर पार्टी के सभी नेताओं ने चुप्पी साध रखी है।

ये भी पढ़ें: नरेश अग्रवाल ने बीजेपी से जुड़ने की खबरों का किया खंडन, कहा- 'मेरा लक्ष्य यूपी में भाजपा को खत्म करना है'

पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी के मुताबिक अखिलेश यादव 25 जनवरी को लखीमपुर में भी चुनावी रैली करेंगे। उसके बाद सीएम के चुनावी कार्यक्रम की पूरी जानकारी जल्द ही सार्वजनिक कर दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश के 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होने हैं जिसकी शुरुआत 4 फरवरी से होगी। चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आएंगे।

HIGHLIGHTS

  • सीएम अखिलेश यादव मंगलवार को सुल्तानपुर से करेंगे चुनावी रैली की शुरूआत
  • सुल्तानपुर में पांचवें चरण में होगा चुनाव

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav Samajwadi Party up-assembly-election UP Election 2017
Advertisment