उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नारद राय बीएसपी में शामिल हो गए हैं। नारद राय को बलिया सदर से टिकट दिया गया है।
हाल ही में बीएसपी में शामिल हुए विधान परिषद सदस्य अम्बिका चौधरी ने इस बात की पुष्टि की है कि नारद राय बीएसपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि नारद राय को बसपा ने बलिया सदर से उम्मीदवार बनाया है।
नारद राय अखिलेश सरकार में खादी ग्रामोद्योग, खेलकूद व विज्ञान व तकनीकी विभाग में कैबिनेट मंत्री थे। नारद राय मौजूदा शिवपाल सिंह यादव के बेहद नजदीकी माने जाते हैं।
इसे भी पढ़ेंः यूपी को यह साथ पसंद है' नारा के जरिए मोदी पर हमले की तैयारी में सपा-कांग्रेस गठबंधन
चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नारद राय को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया था।
इसे भी पढ़ेंः लखनऊ कैंट से मुलायम की छोटी बहू अपर्णा के सामने होंगी बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी
HIGHLIGHTS
- नारद राय सपा छोड़ बीएसपी में शामिल
- राय को बीएसपी ने बलिया सदर से दिया टिकट
Source : News Nation Bureau