चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके अजीत जोगी अब मरवाही से ठोकेंगे ताल

छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने यू टर्न ले लिया है. चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके जोगी अब मरवाही से ताल ठाेकने की बात कह रहे हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके अजीत जोगी अब मरवाही से ठोकेंगे ताल

छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी

छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने यू टर्न ले लिया है. चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके जोगी अब मरवाही से ताल ठाेकने की बात कह रहे हैं. रविवार को वह न्‍यूज स्‍टेट संवाददाता को खुद फोन करके यह जानकारी दी. अजीत जोगी ने बताया कि वह मरवाही की जनता को नहीं छोड़ना चाहते, इसलिए चुनाव मैदान में उतरुंगा. 

Advertisment

अजीत जोगी ने पहले कहा था कि वह कहीं से चुनाव नहीं लड़ेंगे बसपा के प्रदेश प्रभारी ने उन से निवेदन किया था. अजीत जोगी का जन्म मरवाही में ही हुआ था. मरवाही में प्रचार के लिए नहीं भी जाते जोगी फिर भी मरवाही से आज तक जीतते रहे हैं. पिछली बार मरवाही से उनके बेटे अमित जोगी ने विजयश्री हासिल की थी.

कभी हां-कभी ना ः इससे पहले अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने मीडिया को बताया था कि अजीत जोगी खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे. बसपा नेताओं लालजी वर्मा और एमएल भारती संग बैठक के बाद गठबंधन की सहयोगी बहुजन समाज पार्टी और जनता कांग्रेस के नेताओं का मानना था कि अगर अजीत जोगी चुनाव लड़ते हैं तो एक ही सीट पर उलझकर रह जाएंगे, जबकि सभी सीटों पर उन्‍हें प्रचार करना चाहिए. 

यहां पढ़ें-बीजेपी ने किस संभाग में किस पर लगाया दांव

अमित जोगी ने यह भी कहा था अजीत जोगी राज्‍य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्‍चित करने के लिए काम करेंगे. लिहाजा वह खुद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इससे पहले अजीत जोगी ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. पहले यह तय हुआ था कि परिवार से आखिर कितने लोग चुनाव लड़ेंगे. 

यह भी पढ़ें ः ‘सर्व पार्टी समभाव’ की राह पर जोगी परिवार

इस घोषणा पर कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा था कि जोगी छत्तीसगढ़ की जनता की भावनाओं का मजाक बना रहे हैं. अगर वह राज्‍य में मुख्‍यमंत्री का चेहरा हैं तो चुनाव लड़ना चाहिए. पार्टी ने यह भी साफ किया कि बेटे अमित जोगी को मुख्‍यमंत्री बनाने के लिए अजीत जोगी ने यह चाल चली है.

Source : News Nation Bureau

Janta Congress Ajit Jogi elections chhattisgarh Marwahi Assebly election
      
Advertisment