असदुद्दीन ओवैसी, अध्यक्ष, AIMIM
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) अपने बलबूते तेलंगाना में अगली सरकार बनायेगी और उनकी पार्टी टीआरएस तथा उसके प्रमुख के चन्द्रशेखर राव के साथ खड़ी रहेगी. ओवैसी ने कहा कि वह सोमवार को केसीआर (राव) से मिलेंगे। उन्होंने कहा, 'यह राष्ट्र निर्माण के एक बड़े लक्ष्य की ओर हमारा पहला कदम है.' हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने ट्वीट किया, 'मैं आज अपराह्र तेलंगाना के कार्यवाहक और अगले मुख्यमंत्री, केसीआर साहब से मुलाकात करूंगा. इंशाअल्लाह वह अपने बलबूते ही सरकार बनायेंगे ओर मजलिस उनके साथ खड़ी रहेगी. यह राष्ट्र निर्माण के एक बड़े लक्ष्य की ओर हमारा पहला कदम है.'
एआईएमआईएम ने सात दिसम्बर को हुए विधानसभा चुनाव में आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि 2014 के चुनाव में इस पार्टी ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये थे और टीआरएस का समर्थन किया था.
तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को होगी.
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi: KCR will become CM and form government without any support but we stand with him. We’ve made no demands, we’re standing with him not only for a prosperous Telangana but also for nation building. #TelanganaElections2018pic.twitter.com/sW5JwOJrsI
— ANI (@ANI) December 10, 2018
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us