Advertisment

मध्‍य प्रदेश में हार के बाद BJP में विद्रोह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ असंतोष

मध्य प्रदेश में बीजेपी के सत्ता से बाहर होते ही विरोध और असंतोष के स्वर मुखर होने लगे हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मध्‍य प्रदेश में हार के बाद BJP में विद्रोह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ असंतोष

बीजेपी में बगावत

Advertisment

मध्य प्रदेश में बीजेपी के सत्ता से बाहर होते ही विरोध और असंतोष के स्वर मुखर होने लगे हैं. इसकी शुरुआत ग्वालियर से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ हुई है. यहां से बीजेपी की महानगर इकाई के विशेष आमंत्रित सदस्य और उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अवधेश सिंह भदौरिया ने पार्टी अध्यक्ष व प्रदेशाध्यक्ष को पत्र लिखकर तोमर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.गौरतलब है कि राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से 114 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी है, वहीं बीजेपी को 109 सीटें मिलीं. कांग्रेस को बसपा और सपा ने समर्थन दिया है, जिससे कांग्रेस के लिए बहुमत का रास्ता आसान हो गया.

यह भी पढ़ेंः PM नरेंद्र मोदी और BJP अध्‍यक्ष अमित शाह के जीत के इन 3 मंत्रों से ही राहुल गांधी ने दी BJP को शिकस्‍त

भदौरिया ने कथित तौर एक पत्र पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह के नाम लिखकर केंद्रीय मंत्री तोमर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने बेटों को स्थापित करने के लिए ग्वालियर-चंबल की सीट सहित कई सीटों के लिए कमजोर उम्मीदवार दिए लिहाजा पार्टी को हार का सामना करना पड़ा.भदौरिया के पत्र में आरोप लगाया गया है कि मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र से सोची-समझी रणनीति के तहत कमजोर उम्मीदवार दिया गया. इसी तरह ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से जयभान सिंह पवैया को हराने का काम किया.

Source : IANS

congress Election Result 2018 Narenda shingh tomar BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment