विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद बोले उद्धव ठाकरे- 50-50 फॉर्मूले पर शिवसेना नहीं झुकेगी

विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद बोले उद्धव ठाकरे- 50-50 फॉर्मूले पर शिवसेना नहीं झुकेगी

विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद बोले उद्धव ठाकरे- 50-50 फॉर्मूले पर शिवसेना नहीं झुकेगी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
महाराष्ट्र में कृषि ऋण माफी का 45,000-51,000 करोड़ रुपये का पड़ेगा बोझ:  रिपोर्ट

उद्धव ठाकरे( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का नतीजा आ गया है. नतीजे आने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे. उन्होंने महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि मिले नतीजे से खुश हूं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम जनता के मुताबिक काम करेंगे. उन्होंने कहा कि 50-50 फार्मूले पर शिवसेना नहीं झुकेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग चुनकर आए हैं उन्हें अच्छा काम करना होगा. जब पत्रकार ने पूछा कि अगला सीएम कौन होगा तो उन्होंने कहा कि यह अहम सवाल होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Haryana-Maharashtra Election Results 2019 Live: नतीजे आते ही शिवसेना ने दिखाई आंखें, उद्धव बोले- 50-50 फॉर्मूले पर नहीं झुकेंगे

पत्रकार ने जब पूछा कि अगला सीएम शिवसेना से होगा तो उन्होंने कहा कि आपके मुंह में घी शक्कर. कांग्रेस-एनसीपी के निमंत्रण पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं सत्ता के लिए कुछ भी नही करूंगा. उनसे जब पूछा गया कि 50-50 फॉर्मूला क्या है? तो उन्होंने इसका गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पुराना प्रेस कॉन्फ्रेंस निकाल कर देख लीजिए, पता चल जाएगा. हमे आदित्य के जीत के बाद मां-बाप होने के नाते अभिमान है. महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना की सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें- मनोहर लाल खट्टर की कुर्सी पर संकट के बादल, अब कौन बनेगा मुख्‍यमंत्री

वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिछले 5 साल में जितना काम किया है. उससे अच्छा काम कर के दिखाएंगे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीश ने महाराष्ट्र की जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जनता ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया है. अभी जीत का जश्न मनाने का समय है. पीएम मोदी और अमित शाह की नेतृत्व में हमें ये जीत मिली है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में हमारे वोट प्रतिशत में उछाल आया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बागियों से पार्टी को नुकशान हुआ है. उन्होंने जनादेश को स्वीकार करते हुए कहा कि 15 निर्दलीय विधायक हमारे संपर्क में हैं. 

Shiv Sena Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray Maharashtra CM Devendra Fadanvis
      
Advertisment