महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी लड़ेगी 2019 विधानसभा का चुनाव

महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी लड़ेगी 2019 विधानसभा का चुनाव

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी लड़ेगी 2019 विधानसभा का चुनाव

आम आदमी पार्टी इस बार के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में हिस्सा ले रही है. आम आदमी पार्टी ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया. आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रीति मेनन बताया कि वो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. किशोर मंध्यांन, मौजूद, विद्यार्थी, शिक्षक, डॉक्टर, रिक्शावाले, और महिलाएं लड़ेंगी चुनाव, साथ ही जिन्होंने सालों से समाजसेवा की है वो लोग पार्टी में शामिल किये गए. 

Advertisment

आम आदमी पार्टी ने 8 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है परिमिता गोस्वामी - चंद्रपुर से, विट्ठल लाड - जोगेश्वरी मुंबई से, ड़ॉ आनंद गुरव - करवीर (कोल्हापुर ), विशाल वङ्गुले - नांदगांव से लड़ेंगे, ड़ॉ अभिजीत मोरे - कोथरुड (पुणे ), सिराज खान - चांदिवली, दिलीप तावड़े - दिंडोशी, संदीप सोनवणे - पर्वती ( पुणे ) ये प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.

Source : श्वेता घूमसे

Maharashtra Assembly Election 2019 Aam Adami Party Aap Participate in Maharashtra Election
      
Advertisment