/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/10/aap-panjab-46.jpg)
file photo( Photo Credit : News Nation)
पंजाब में सभी विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं.इसमें आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है.शिमला में आप कार्यकर्ता जश्न में डूबे हैं.शिमला में आप कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.शहर के शेरे पंजाब के पास गुरुवार को आप नेताओं, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर की. साथ ही ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए जीत का जश्न मनाया.पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एसएस जोगटा ने कहा कि पंजाब में जीत की खुशी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. इस बार आम आदमी पार्टी नगर निगम शिमला के चुनाव में भी किस्मत अजमाएगी.शिमला नगर निगम के 41 वार्डों में प्रत्याशी उतारने की योजना है.नगर निगम के चुनाव अप्रैल या महीने में प्रस्तावित हैं.आप कार्यकर्ता नगर निगम की परिधि में लोगों के घरों में दस्तक दे रहे हैं.पर्चे बांटकर लोगों को दिल्ली में दी जा रहीं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का हवाला दिया जा रहा है.